: खरसिया में 17 अगस्त को रक्तदान का महाआयोजन। ग्रामीण अंचल को मिलेगा निशुल्क रक्त। विन्नी सलूजा के शपथ लेते ही पहला ऐतिहासिक पहल
Vivek Sahu
Thu, Aug 14, 2025
खरसिया( न्यूज उड़ान ) रक्तदान जीवनदान है रक्तदान की कमी के कारण न जाने कितने लोगों को आज अपनी जान गवाना पड़ता है। वहीं रायगढ़ जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज एवं सिविल अस्पताल खरसिया में आए दिन रक्त की कमी महसूस होती है।
खरसिया नगर के प्रतिष्ठित फर्म सलूजा परिवार से विन्नी सलूजा 6 अगस्त को रोटरी क्लब खरसिया सिटी 2025,26 अध्यक्ष रूप में पदभार ग्रहण किया है।
वहीं विन्नी सलूजा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी है। रोटरी क्लब खरसिया सिटी द्वारा हेल्पिंग हैंड्स क्लब के सहयोग के साथ एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 17 अगस्त दिन रविवार को सिविल अस्पताल खरसिया में किया जा रहा है।
इस इवेंट की तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है। इस रक्तदान शिविर में संग्रहित रक्त रायगढ़ मेडिकल कालेज जिला अस्पताल एवं सिविल अस्पताल खरसिया को दिया जाएगा रोटरी क्लब खरसिया सिटी के नवनियुक्त अध्यक्ष विन्नी सलूजा ने बताया कि रक्तदान महादान है रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते है रक्तदान हेतु हमारी संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब पूरे देश में कार्य करती है इसी कड़ी में रोटरी क्लब खरसिया सिटी द्वारा सिविल अस्पताल में हम बड़ा आयोजन कर रहे है जिसमें हम 251 यूनिट का लक्ष्य रखे है यह रक्त ग्रामीण अंचल से और दूर दराज गांव से आए लोगों को निशुल्क प्रदान किया जाएगा।
रोटरी क्लब खरसिया सिटी के अध्यक्ष विन्नी सलूजा , सचिव अमोल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन अनिल गर्ग , विनोद अग्रवाल सभी जोर शोर से तैयारी में जुटे है वहीं हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, लोकेश गर्ग, रजत शर्मा ,सोनम सलूजा , राखी अग्रवाल , रीना गर्ग पूर्ण तैयारी में जुटे है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल ने कहा कि सलूजा परिवार हमेशा से ही समाज के लिए उत्तीर्ण सहयोग करता आ रहा है एवं विन्नी सलूजा द्वारा की गई यह पहल बहुत ही सराहनीय है।
रोटरी क्लब के ए जी राकेश गर्ग ने पूरे अंचल वासियों से अपील की है कि इस आयोजन में बढ़चढकर हिस्सा ले एवं रक्तदान करे। वहीं अमोल अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को टोकन ऑफ लव नेकबेंड इयरफोन एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन