: जिसका खुद का अता न पता...वे बतायें अपना पता : ज्योत्सना महंत।। देखे वीडियो
Sun, Apr 21, 2024
कोरबा (न्यूज उड़ान ) लोकसभा की सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि जिसका न आगे का पता न पीछे का पता, न खुद का कुछ अता-पता है, वो अपना पता बतायें।मैं तो छत्तीसगढ़ और कोरबा की बेटी व बहू हूं और 1998 से जनता की सेवा करते आ रही हूं।
सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान और जगह-जगह ली जा रही छोटी-छोटी सभाओं में कांग्रेस के न्यायपत्र के 5 न्याय और 25 गारंटी को प्रमुखता से रखते हुए केंद्र में कांग्रेस की सरकार चुने जाने का कारण प्रमुखता से रखा है।
सांसद ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हर पंचायत को 25 लाख रुपए देने की बात कह रही हैं, जबकि एक सांसद को मात्र 5 करोड़ रुपए साल में मिलता है तो वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र की हजारों पंचायत को 25-25 लाख रुपए कैसे देंगी?सांसद ने कहा कि वे झूठ बोलती हैं लेकिन झूठ इतना बोलना चाहिए जो छिपाया जा सके।उनका न अता है न पता और चुनाव लडऩे कोरबा आ गई हैं। जिनका न आगे का पता है न पीछे का पता है, वो मुझे लापता कहती हैं। सांसद ने कहा कि जनता किसी के झूठे बातों में न आए, इस लुटेरी सरकार ने जनता को लूटा है। हम मांगते हैं तो हमें देशद्रोही कहा जाता है। https://youtu.be/yKtb2tuCQJs?si=GxNUVmW6yHeCqqt- उनके पास गांधी परिवार को, कांग्रेस को, सोनिया गांधी को भला-बुरा कहने व गाली देने के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नहीं है।कांग्रेस जनता के अधिकारों के लिए लड़ रही है, जनता के मुद्दों की बात करती है और संसद में इसके लिए लड़ती भी है।हम जनता के लिए हमेशा सोचते और कार्य करते हैं इसलिए कांग्रेस को इस बार कोरबा से लेकर दिल्ली तक लाना है। सांसद ने न्याय पत्र में किसानों, मजदूरों, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए न्याय को प्रमुखता से रखा।जनसंपर्क के दौरान सांसद का उपस्थित लोगों द्वारा आत्मीय स्वागत भी किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
: दुर्ग निगम ने शहर के मुख्य मार्गो से हटाया अवैध बैनर : पोस्टर
Sun, Oct 30, 2022
दुर्ग।
नगर पालिक निगम शहर के शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों में लगे हुए बैनर,पोस्टर को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए जोन क्षेत्र के अतिक्रमण टीम अमला ने आवश्यक संसाधनों के साथ शहर का निरीक्षण करते हुए अवैध बैनर व पोस्टर को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य रूप से विद्युत पोल एवं डिवाइडर तथा सड़को के किनारे लगे हुए बैनर, पोस्टर, को प्राथमिकता के तौर पर हटाया जा रहा है। आयुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण विभाग के प्रभारी अधिकारी शिव शर्मा को इस पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। अधिकारी द्वारा निर्देश के परिपालन में आज निगम क्षेत्र मालवीय नगर क्षेत्र के आस पास से रायपुर नाका पटेल चौक,पुलगाँव सहित अन्य जगहों से बैनर व पोस्टर को हटाने की कार्रवाही की गई। आयुक्त ने कहा कि शहर से बैनर पोस्टर, हटने लगे है, अवैध तरीके से लगाये हुए बैनर, पोस्टर के कारण शहर की सुंदरता पर भी प्रभाव पड़ता है, वही एक्सीडेंट की संभावनाये भी बड़ जाती है, आवागमन में भी लोगो को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।निगम की टीम ने शनिवार को विशेष अभियान चलाकर शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से लगे बैनर व पोस्टर हटाए। यह बैनर व पोस्टर शहर के विभिन्न चौकों पार्कों की दीवारों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगे हुए थे। जो शहर की सुंदरता बिगाड़ रहे थे।इन सभी कारणों से अवैध बैनर पोस्टर पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही लगाने वालो को चेतावनी भी दी जा रही है।