: नागपंचमी के अवसर पर पोड़ीदलहा मेले में अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा की गई सख्त कार्रवाई
Thu, Jul 31, 2025
थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ीदलहा पहाड में दिनांक 29.07.25 को हुए ऐतिहासिक मेले में बड़ी संख्या में *नाग पंचमी* के अवसर पर श्रद्धालु दर्शन एवं मेले का आनंद लेने आए थे। यह मेला जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है।थाना अकलतरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोड़ीदलहा पहाड़ मेला* सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए एवं अपराधों की रोकथाम हेतु *पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में स्टील के कड़े पहनने वाला युवकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं श्री उदयन बेहार* के नेतृत्व में मेले में घूमने वाले उन युवकों की पहचान की गई, जिनके व्यवहार में संदेह था और जो समूह बनाकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिख रहे थे। अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे लगभग 5000 नग स्टील के कड़े उतरवाकर जमा कराए, जिनका उपयोग संभावित रूप से हमलों में किया जा सकता था।@ कई कड़े इतने भारी और खतरनाक पाए गए कि उन्हें हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता था।@ इसके अतिरिक्त, कुछ युवकों द्वारा स्टील के पंच (मुक्के में पहनने वाले हथियार) भी पहने गए थे, जिन्हें पुलिस ने तुरंत उतरवाया।*सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस की सक्रिय उपस्थिति**अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार* के नेतृत्व में *निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा* पुलिस टीम द्वारा लगातार मेले में पेट्रोलिंग की गई और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई थी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए गए।इस पूरे अभियान की फोटो और वीडियो संकलित किए गए हैं। प्रेस के माध्यम से जनता को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि पोड़ीदलहा मेले की शांति, सुरक्षा एवं धार्मिक माहौल को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।*⏩ जांजगीर-चांपा पुलिस स्पष्ट करती है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी*। आमजन से अपील की जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।⏩ *पुलिस अधीक्षक* द्वारा इंसीडेंट फ्री रहे आयोजन में ड्यूटी पर तैनात समस्त स्टाफ को शाबाशी और प्रशंसा दी है।
भविष्य में अच्छे से अपनी ड्यूटी संपादित करने हेतु प्रोत्साहित किया है।
: शाश्वत,सत्य और हमारे लिए गर्व का विषय है सनातन धर्म:-पारस जी महाराज।
Sun, Jul 27, 2025
अमृतसर ( न्यूज उड़ान )आज अमृतसर में अपने सत्संग में देश के प्रतिष्ठित संत पारस भाई ने कहा कि शाश्वत, सत्य और हमारे लिए गर्व का विषय है सनातन धर्म, उन्होंने कहा कि आलौकिक, पारलौकिक मान्यताओं से मन को खुशी प्रदान करने वाला, जन्म-मरण के बंधन से मुक्त करने वाला, सत्य- अहिंसा के मार्ग पर चलाने वाला, भक्ति के सागर में डूबकर पार लगाने वाला धर्म ही तो सनातन धर्म है. इसके मूल में दया, सहिष्णुता, अहिंसा, तपस्या आदि है. सत्यं, शिवम् और सुंदरम् की परिभाषा है।
यह अंधकार से प्रकाश की ओर, असत्य से सत्य की ओर और मृत्यु से जीवन की ओर ले जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म किसी की आस्था पर प्रहार नहीं करता।हमें गर्व है कि हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं. सनातन धर्म की पवित्रता, लचीलापन और उससे प्राप्त होने वाली उपलब्धियां हमें हर कदम पर गौरवान्वित करती हैं।हमारी सभ्यता और संस्कृति में सनातन धर्म की छवि पारदर्शी रुप में स्पष्ट परिलक्षित होती है।वैदिक धर्म ही सत्य है. शाश्वत है. ईश्वर की सत्ता अपरंपार है।उन्होंने कहा कि अब सनातन और हिंदुत्व का वैभव पूरी दुनिया में दिख रहा है। हर कोई शांति खोज रहा है। दूसरे देशों के लोग भी सनातन धर्म से जुड़ रहे हें। पारस जी महाराज ने आगे कहा कि वो जल्द ही एक ऐसी यात्रा पर निकलेंगे जो युवाओं को सनातन धर्म का महत्व समझाएंगे और ये यात्रा उन लोगों के लिए भी होगी जिनको न्याय नहीं मिला है।
: खरसिया की मिट्टी एवं रक्षा सूत्र पहुंचेगी बॉर्डर।
Mon, Jul 21, 2025
पूर्व भारतीय सैनिकों का आगमन 23 जुलाई को खरसिया में।हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा आयोजन की तैयारी जोरो पर।नगर में महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा अपने हाथों से बनाई जा रही राखी।खरसिया( न्यूज उड़ान)बॉर्डर पर तैनात इंडियन आर्मी जो कि त्योहारों के अपने घर नहीं जा पाते हमारी रक्षा हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा करते है। उनके लिए पूर्व भारतीय सैनिकों द्वारा छत्तीसगढ़ से लाखों राखियां और हर शहर की मिट्टी लेकर बॉर्डर पर जाया जा रहा है। इसी कड़ी में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र जिसमें हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन भी अपना योगदान दे रही है। भारत की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाला अभियान जो भारत के लोगो के देशप्रेम और सैनिकों की मार्मिक भावनाओं को पूर्व सैनिकों द्वारा आपस में मिलाता है। धर्म की नगरी खरसिया में महिला समूहों द्वारा , सामाजिक संगठन द्वारा अपने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाया जा रहा है वही छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने आर्मी के लिए चिट्ठी भी लिखी जा रही है। जिसमें आपको भी रक्षा सूत्र भेजना हो तो आप राखी अग्रवाल , रीना गर्ग , प्रेमलता गोयल या सोनम सलूजा से संपर्क कर उन्हें भेज सकते है।हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा पूर्व सैनिकों का स्वागत 23 जुलाई को स्पाइस ऑफ पंजाब में किया जाना है । उक्त कार्यक्रम में एस डी एम खरसिया , एसडीओपी खरसिया , नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग समेत नगर की महिलाएं , सामाजिक बंधुगण ,सभी सादर आमंत्रित है।हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक बंटी सोनी , संरक्षक मनोज गोयल , प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा , विकास शारदा , निलेश अग्रवाल , रजत शर्मा , राहुल डनसेना , अम्बर अग्रवाल , साहिल शर्मा , डॉक्टर विकास अग्रवाल , डॉक्टर दिलेश्वर पटेल समेत सभी अन्य सदस्यगण जोर शोर से तैयारी में लगे है। साथ ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल ने अपील की है कि नगर के समस्त महिलाएं माताएं बहने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।वही विन्नी सलूजा ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन हमेशा ही इंडियन आर्मी के सम्मान में एवं पुलिस रक्षकों के सम्मान में आयोजन करते आ रहा है।राखी अग्रवाल ने बताया कि नगर की समस्त महिलाओं द्वारा सामाजिक संगठनों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्षासूत्र एकत्रित कर उसे सजाकर तैयारी की जा रही है। नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि यह पल गौरवान्वित करने वाला पल है एवं खरसिया की मिट्टी बॉर्डर तक पहुंचना यह हमारा सौभाग्य है । इसमें सभी नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील करता हु।आपको बता दे पूर्व सैनिकों का आगमन कि दिनांक 23 जुलाई दिन बुधवार दोपहर 1 बजे स्पाइस ऑफ पंजाब में होगा।