Friday 9th of January 2026

ब्रेकिंग

थाना करतला में पदस्थ आरक्षक कोसले सस्पेंड,

रिश्वत मामले में पटवारी गिरफ्तार, एसीबी वाहन से कूदकर भागने की कोशिश में घायल।

दुखद समाचार : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन,

एसईसीएल की लापरवाही ने छीनी लखन की जिंदगी, सुआभोड़ी खदान में पसरा मातम

आगामी जनगणना 2027 हेतु कोरबा में GOOGLE EARTH PRO आधारित भू-संदर्भण प्रशिक्षण आयोजित।

: खरसिया की मिट्टी एवं रक्षा सूत्र पहुंचेगी बॉर्डर।

पूर्व भारतीय सैनिकों का आगमन 23 जुलाई को खरसिया में। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा आयोजन की तैयारी जोरो पर। नगर में महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा अपने हाथों से बनाई जा रही राखी। खरसिया( न्यूज उड़ान)बॉर्डर पर तैनात इंडियन आर्मी जो कि त्योहारों के अपने घर नहीं जा पाते हमारी रक्षा हेतु अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा करते है।   उनके लिए पूर्व भारतीय सैनिकों द्वारा छत्तीसगढ़ से लाखों राखियां और हर शहर की मिट्टी लेकर बॉर्डर पर जाया जा रहा है।   इसी कड़ी में ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र जिसमें हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन भी अपना योगदान दे रही है।   भारत की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाला अभियान जो भारत के लोगो के देशप्रेम और सैनिकों की मार्मिक भावनाओं को पूर्व सैनिकों द्वारा आपस में मिलाता है।   धर्म की नगरी खरसिया में महिला समूहों द्वारा , सामाजिक संगठन द्वारा अपने अपने हाथों से रक्षा सूत्र बनाया जा रहा है वही छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने आर्मी के लिए चिट्ठी भी लिखी जा रही है।   जिसमें आपको भी रक्षा सूत्र भेजना हो तो आप राखी अग्रवाल , रीना गर्ग , प्रेमलता गोयल या सोनम सलूजा से संपर्क कर उन्हें भेज सकते है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा पूर्व सैनिकों का स्वागत 23 जुलाई को स्पाइस ऑफ पंजाब में किया जाना है ।   उक्त कार्यक्रम में एस डी एम खरसिया , एसडीओपी खरसिया , नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग समेत नगर की महिलाएं , सामाजिक बंधुगण ,सभी सादर आमंत्रित है। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक बंटी सोनी , संरक्षक मनोज गोयल , प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा , विकास शारदा , निलेश अग्रवाल , रजत शर्मा , राहुल डनसेना , अम्बर अग्रवाल , साहिल शर्मा , डॉक्टर विकास अग्रवाल , डॉक्टर दिलेश्वर पटेल समेत सभी अन्य सदस्यगण जोर शोर से तैयारी में लगे है।   साथ ही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल ने अपील की है कि नगर के समस्त महिलाएं माताएं बहने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। वही विन्नी सलूजा ने बताया कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन हमेशा ही इंडियन आर्मी के सम्मान में एवं पुलिस रक्षकों के सम्मान में आयोजन करते आ रहा है। राखी अग्रवाल ने बताया कि नगर की समस्त महिलाओं द्वारा सामाजिक संगठनों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्षासूत्र एकत्रित कर उसे सजाकर तैयारी की जा रही है।   नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि यह पल गौरवान्वित करने वाला पल है एवं खरसिया की मिट्टी बॉर्डर तक पहुंचना यह हमारा सौभाग्य है ।   इसमें सभी नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील करता हु। आपको बता दे पूर्व सैनिकों का आगमन कि दिनांक 23 जुलाई दिन बुधवार दोपहर 1 बजे स्पाइस ऑफ पंजाब में होगा।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन