Friday 9th of January 2026

ब्रेकिंग

थाना करतला में पदस्थ आरक्षक कोसले सस्पेंड,

रिश्वत मामले में पटवारी गिरफ्तार, एसीबी वाहन से कूदकर भागने की कोशिश में घायल।

दुखद समाचार : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन,

एसईसीएल की लापरवाही ने छीनी लखन की जिंदगी, सुआभोड़ी खदान में पसरा मातम

आगामी जनगणना 2027 हेतु कोरबा में GOOGLE EARTH PRO आधारित भू-संदर्भण प्रशिक्षण आयोजित।

कोरबा : आगामी जनगणना 2027 हेतु कोरबा में GOOGLE EARTH PRO आधारित भू-संदर्भण प्रशिक्षण आयोजित।

कोरबा( न्यूज उड़ान )

आगामी जनगणना 2027 की तैयारी को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने तथा ग्रामों की भौगोलिक सीमा और स्थिति के सटीक भू-संदर्भण ( Geo-Referencing ) के लिए आज कलेक्टर सभा कक्ष, कोरबा में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का आयोजन दोपहर 01ः00 बजे किया गया, जिसमें जनगणना कार्य निदेशालय, छत्तीसगढ़ द्वारा जिला कोरबा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री बैद्यनाथ कुमार ने GOOGLE EARTH PRO के उपयोग संबंधी विस्तृत तकनीकी जानकारी प्रदान की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि आगामी जनगणना 2027 पूर्णतः डिजिटल मोड में संचालित की जाएगी। इसके प्रथम चरण का कार्य अप्रैल 2026 से सितंबर 2026 तक तथा द्वितीय चरण का कार्य फरवरी 2027 में संपादित किया जाएगा।

डिजिटल जनगणना के लिए ग्रामों का सटीक भू-मानचित्रण अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए GOOGLE EARTH PRO का प्रयोग महत्वपूर्ण है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला जनगणना अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर एवं जनगणना नोडल अधिकारी श्री तुलाराम भारद्वाज, सहायक नोडल अधिकारी श्री एम. एस. कंवर, सीएमओ, तहसीलदार, जोन अधिकारी तथा तकनीकी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रायोगिक अभ्यास सहित सभी आवश्यक तकनीकी जानकारी प्रदान की गई, जिससे आगामी जनगणना कार्य को अधिक प्रभावी, सटीक और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन