Raipur
उपभोक्ता आयोग के जिला अध्यक्षो व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर मे दिनांक 19/08/23 एवं 20/08/23 को प्रदेश के सभी उपभोक्ता आयोग के जिला अध्यक्षो व सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण गौतम चौरड़िया, अध्यक्ष राज्य उपभोक्ता आयोग एवं माननीय श्रीमति हिमांशु जैन,रजिस्टार राज्य उपभोक्ता आयोग की उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण मे विशेषज्ञों द्वारा अनुशासन व उपभोक्ता अधिनियम का गहन प्रशिक्षण , मेडिकल नेगलिजैनशी, बीमा अधिनियम, विशेषज्ञ अभिमत सर्वेयर रिपोर्ट प्रकरण पंजीयन, व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कोरबा से अध्यक्षा रंजना दत्ता,सदस्य गण सुश्री ममता दास,पंकज कुमार देवड़ा उपस्थित होकर प्रशिक्षित हुए।