KORBA
कोरबा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं कोरबा लोकसभा प्रभारी चंदन कुमार राय इन दिनों कोरबा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं जहाँ के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस की समीक्षा बैठक ले रहे हैं और मुख्यमंत्री हितग्राही कार्ड कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं।
कोरबा विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ने बताया कि युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं लोकसभा कोरबा के प्रभारी चंदन कुमार राय 21 अगस्त 2023 दिन सोमवार से क्षेत्र के दौरे पर हैं जहाँ 23 अगस्त को बैकुण्ठपुर विधानसभा, 24 अगस्त को मनेन्द्रगढ़, 25 अगस्त को भरतपुर सोनहत 26 अगस्त को मरवाही 27 अगस्त को पाली – तानाखार, 28 अगस्त को रामपुर, 29 अगस्त को कटघोरा, 30 अगस्त को कोरबा विधानसभा में युवा कांग्रेस का समीक्षा बैठक लेंगे और मुख्यमंत्री हितग्राही कार्ड कैंपेन की शुरूवात करेंगे। सभी स्थानों पर बैठक का समय प्रातः 11 बजे रहेगा दौरा कार्यक्रम के अतिंम दिन 31 अगस्त को कोरबा के चारो विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से प्रातः 11 बजे पंचवटी विश्रामगृह में भेंट मुलाकात करेंगे।