Raipur
आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002
नया रायपुर, दिनांक 09 OCT 2024
क्रमांक एफ 6-43/2024/बा.क. (आब.)/पाँच राज्य शासन, एतद्द्वारा, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को, उनके नाम के समक्ष कॉलम-3 में दर्शाए गए स्थान से, प्रशासनिक आधार पर, तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए. उन्हें उनके नाम के समक्ष कॉलम 4 में दर्शाये गये स्थान पर, अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक पदस्थ करता है
वर्तमान पदस्थापना
नवीन पदस्थापना
अधिकारी का नाम व पदनाम की लिस्ट देखिए