इमलीडुग्गू के लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा। जिले के ईमलीडुग्गू वार्ड में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही वार्ड के तालाब का सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर लोगों ने कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर गौमाता चौक पर चक्काजाम कर दिया। इस चक्काजाम में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सड़क पर बैठ गए। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और लोगों के प्रदर्शन को समाप्त करवाया। मांगो को पूर्ण करने के लिए क्षेत्र वासियों ने प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया है। मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में फिर से चक्काजाम करने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार भारी वाहनों के परिचालन से उड़ने वाली धूल से परेशान ईमलीडुग्गू वार्ड के लोगों ने अपनी घोषणा के मुताबिक कोरबा-चांपा मार्ग पर गौमाता चौक पर चक्काजाम कर दिया। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और तहसीलदार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया। वार्ड के बीच से भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही क्षेत्र के तालाब का सौंदर्यीकरण करने प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 72 घंटे का समय दिया है। निर्धारित अवधी में मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने फिर से चक्काजाम प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।