निजी कंपनी के विरोध में जंगल मे बैठी ग्रामीण महिलाएं, कम्पनी को ब्लास्टिंग और सर्वे का काम रोकी…
कोरबा। एक निजी कम्पनी द्वारा कोरबा वनमण्डल के पसरखेत रेंज के कोलगा जंगल मे भूगर्भीय सर्वे एवम ब्लास्टिंग का कार्य कार्य कर रही है,जिसका विरोध गांव की महिलाएं लगभग एक माह से लगातार विरोध कर रही है,कम्पनी के कर्मचारियों से भी चर्चा कर रही है,लेकिन कम्पनी उनसे बात करने के बजाय उनको डरा धमका रही है,जंगल मे बिना गाँव वालों की सहमति के बगैर सर्वे एवम ब्लास्टिंग का काम कर रहा है,जिसके विरोध में आज कोलगा गाँव की महिलाएं एकत्रित होकर जंगल पहुची और जंगल मे बैठ गई।बताया जा रहा है कि एक निजी कम्पनी महिलाओं की भीड़ देखकर उल्टे पाँव लौट गई।यह सुबह 9 बजे सर्वे कार्य के लिए कम्पनी जंगल पहुंचे, और अपना कार्य शुरू किया, जैसे ही ग्रामीण महिलाओं को पता चली तो पूरे गाँव की महिलाएं एकत्रित हो जंगल कूच की और जंगल मे बैठकर विरोध किया।
जंगल मे बैठी ग्रामीण महिलाओं का कहना है भूगर्भीय सर्वे और ब्लास्टिंग को हमारे जंगल मे नही करने देंगे।जंगल से हमे साल,तेंदूपत्ते,मछुआ, हर्रा व अन्य वनोपज मिलती है जिसे कम्पनी न भूकंप न विधि से नष्ट कर रहे हैं।