आतंकियों ने मजदूरों पर की अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौत, गंभीर रूप से पांच घायल।
बीते रोज उरी सेक्टर में भी हुई थी आतंकी घुसपैठ
जम्मू कश्मीर( न्यूज उड़ान ) के गांदरबल के सोनमर्ग इलाके के गुंड इलाके में जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास आतंकी हमले की घटना सामने आई है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस आतंकवादी हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है।
वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि इस गोलीबारी में जिन दो लोगों की मौत हुई है वे दोनों ही टनल के काम के लिए यहां आए हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की।
घटना की सूचना मिलते ही हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
जानकारी ते मुताबिक आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक शाखा है।
गगनगीर में आतंकवादी गोलीबारी के पांच और पीड़ित एसडीएच कंगन पहुंचे, जिनके नाम हैं:-
गुरमीत सिंह पुत्र धरम सिंह निवासी पंजाब, उम्र करीब 30 वर्ष,
इंदर यादव पुत्र गरीब दास निवासी बिहार, उम्र 35 वर्ष,
मोहन लाल पुत्र सोमनाथ निवासी कठुआ, उम्र करीब 29/30 वर्ष,
फैयाज अहमद लोन पुत्र जहूर अहमद लोन निवासी प्रेंग कंगन, उम्र करीब 26 वर्ष,
जगतार सिंह पुत्र सूरा सिंह निवासी कठुआ, उम्र करीब 30 वर्ष,
पीड़ितों में से एक गुरमीत सिंह को मृत घोषित कर दिया गया बाकी घायलों को आगे के उपचार के लिए SKIMS सौरा श्रीनगर रेफर कर दिया गया।
उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा
हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की खबर बेहद दुखद है।
ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकी हमले में 3 लोग मारे गए हैं और 5 अन्य घायल हुए हैं।
मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
बीते रोज उरी सेक्टर में भी हुई थी आतंकी घुसपैठ।
बीते रोज शनिवार को भी जम्मू कश्मीर के बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की नापाक घुसपैठ को नाकाम कर दिया था।
सुरक्षाबलों ने कमलकोट में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों का खात्मा किया।
इस घुसपैठ के दौरान एक आतंकवादी ढेर हो गया था। जम्मू कश्मीर चुनाव पूरे होने के बाद गोलीबारी की ये दूसरी घटना है।
रिपोर्ट ….अनिल भारद्वाज