कलेक्टर ने जिले में 1 अगस्त से लगातार स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम-वीवीपीएटी प्रदर्शन तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के दिए निर्देश
जिले के महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक, हाईस्कूल विद्यालय, शासकीय कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
सक्ती। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने जिले में पूर्व संचालित स्वीप कार्यक्रम के अतिरिक्त सभी महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल तथा अन्य शासकीय कार्यालयों और ग्राम पंचायतों में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 1 अगस्त से लगातार स्वीप कार्यक्रम, ईवीएम-वीवीपीएटी प्रदर्शन तथा अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले में 1 अगस्त से 30 सितंबर 2023 तक लगातार विविध मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्यक्रम स्थल और प्रभारी अधिकारी चिन्हांकित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने तथा कार्यक्रम संपादन की जानकारी और फोटोग्राफ्स हार्ड और सॉफ्ट कॉपी में जिला स्वीप नोडल अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जारी कार्यक्रम विवरण अनुसार एक अगस्त मंगलवार को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और मास्टर ट्रेनर होंगे। इसी प्रकार कलेक्टर ने 2 अगस्त को जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 2 अगस्त को शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय परिसर सक्ती में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य, जिला स्वीप नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सीईओ और सीएमओ सक्ती होंगे।
इसी प्रकार 3 अगस्त गुरूवार को मालखरौदा आईसीडीएस में आंगनबाडी कार्यकर्ता सम्मलेन एवं महिला मतदाताओं के मध्य ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मालखरौदा को, 4 अगस्त शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग डभरा में वृद्ध मतदाताओं का सम्मान, ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला तैयार करना एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी उपसंचालक समाज कल्याण विभाग को, 7 अगस्त सोमवार को तहसील कार्यालय अडभार में ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं युवा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी तहसलीदार अड़भार को, 8 अगस्त मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय डभरा में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 9 अगस्त को शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 10 अगस्त गुरूवार को शासकीय महाविद्यालय हसौद में जिसके प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 11 अगस्त शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय जैजैपुर में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 14 अगस्त सोमवार को श्री श्याम महाविद्यालय ऋषभतीर्थ में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 16 अगस्त मंगलवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नंदेली में जिसके लिए प्रभारी अधिकारी संबंधित प्राचार्य को, 17 अगस्त गुरुवार को सक्ती आईसीडीएस में आंगनबाडी कार्यकर्ता सम्मेलन, महिला मतदाताओं के मध्य ईवीएम-वीवीपीएटी का प्रदर्शन, रंगोली, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला तैयार करना, खेल कार्यक्रम एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए प्रभारी अधिकारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सक्ती होंगे। इसी प्रकार आगामी 30 सितंबर 2023 तक विभिन्न निर्धारित दिनों और स्थानों में विभिन्न स्वीप गतिविधियां संचालित की जाएंगी।