KORBA
Breaking news कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास….,
- कोरबा कलेक्टर जनदर्शन के दौरान एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर अग्निस्नान का प्रयास किया वहां मौजूद नगर सेना के महिला जवानों ने उसे बचा कर ऐसा करने से रोका बताया जा रहा है कि महिला कई बार जनदर्शन में अपनी शिकायत लेकर पहुंच चुकी है और प्रशासन से गुहार लगाते हुए थक चुकी थी मामला दूसरे जिले के में जमीन विवाद का बताया जा रहा है ।