कलेक्टर ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फसल बीमा कराने कि अंतिम तिथि है 16 अगस्त
सक्ती। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के चारों विकासखंड में गांव-गांव जाकर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करायेगा। जिले में इस वर्ष भारतीय कृषि बीमा कम्पनी को अधिकृत किया गया है। जिले में टमाटर , बैगन,मिर्च,अदरक,केला,पपीता और अमरूद फसल को भी अधिसूचित किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। नियमित तिथि तक कृषक अपने फसल का बीमा करा सकता है। सभी ऋणी अऋणी कृषक अपने क्षेत्रीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, सेवा सहकारी समिति,ग्राहक सेवा केंद्र,कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर खरीफ फसल का बीमा करा सकते हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसल को क्षति होता है तो AWS के आधार पर बीमा कम्पनी द्वारा नुकसान का भरपाई किया जावेगा। सहायक संचालक उद्यान सक्ती ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे ओलावृष्टि, चक्रवाती हवाए से फसल नुकसान होने पर बीमा कम्पनी द्वारा भरपाई किया जायेगा। जागरूकता रथ में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, कृषक आवश्यक दस्तावेज के साथ मौके पर ही फसल बीमा करा सकते हैं।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा का लाभ लेने के लिए अपील किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उद्यान विभाग के मैदानी अमले अथवा सेवा सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्रीमती प्रतिभा सोनी, उद्यान विकास अधिकारी श्री हरदेव सिंह पैकरा, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री दीपक धीरहे,श्री खिरोद बारीक, श्री मुकेश पैकरा,जिला बीमा प्रतिनिधि श्री शिव चंद्रा, उपस्थित रहे।