मोटरसायकल के कथित चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
आरोपियों से मोटरसाईकिल जप्त कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
कोरबा| कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना / चौकियों को दिया है। चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके परिपालन हेतु क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किया गया है जो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मनगांव बस्ती में दो व्यक्ति एक बिना नंबर का मोटरसायकल रखे है।
इस सूचना पर हमराह स्टाप के मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को मोटरसायकल सहित पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम राजकुमार बिंझवार उम्र 23 वर्ष साकिन जामजुआ अरदा थाना, किशन बिंझवार उम्र 24 वर्ष साकिन मनगांव थाना कुसमुडा बताया। जिनसे उक्त मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर 12 अक्टूबर को नरईबोध में दशहरा उत्सव के दौरान रोड किनारे से चोरी करना बताया। जो आरोपीगण से बाईक को चोरी की वाहन होने के पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(14) जाफौ / 379 भादवि के तहत जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।