महंगाई भत्ता में 5% का इजाफा से कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त
कर्मचारियों को मिलेगा दीपावली के पूर्व वेतन
कोरबा| छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर अनेक चरणों में चली आंदोलन के पश्चात शासन द्वारा कर्मचारी हितों में अनेक निर्णय लिए जा रहे हैं। जिसमें प्रमुख रुप से दीपावली के पूर्व प्रदेश के कर्मचारियों को उनके लंबित सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का एरियर, 5% महंगाई भत्ता, दीपावली पूर्व कर्मचारियों का उनके मासिक वेतन का भुगतान करने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कर्मचारी हितों में लिए गए निर्णय पर कर्मचारी अधिकारियों के बीच हर्ष का माहौल है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला संयोजक के.आर. डहरिया, कार्य. संयोजक जगदीश खरे, महासचिव तरुण सिंह राठौर, प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल, द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 2019 से कर्मचारियों का लंबित महंगाई भत्ता एवं अन्य मांगों को लेकर चार चरणों में आंदोलन किया गया था, अंतिम चरण के 12 दिवस के अनिश्चितकालीन हड़ताल के दरमियान सरकार से मांगों के संबंध में समझौता पश्चात आंदोलन समाप्त किया गया था। सरकार के द्वारा की गई वादे के अनुरूप दीपावली के पूर्व 5% महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान की पांचवी किस्त का एरियर भुगतान एवं दीपावली पूर्व कर्मचारियों की वेतन भुगतान संबंधी आदेश जारी किये जाने पर जिला कोरबा मे कार्यरत कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। और बताया गया कि पांचवी किस्त का एरियर एवं 5% महंगाई भत्ता माह अक्टूबर 2022 के वेतन में जोड़कर दीपावली के पूर्व कर्मचारियों को वेतन भुगतान किए जा सकेंगे। इससे कर्मचारी अधिकारी हर्ष के साथ दीपावली पर्व मना सकेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी फेडरेशन जिला कोरबा के प्रमुख पदाधिकारी सुरेश द्विवेदी, जे.पी. उपाध्याय, एस.एन. शिव, मानसिंह राठिया, सर्वेश सोनी, संतोष शुक्ला, विनोद कुमार सांडे, संजय सोनवानी,एच.एस. अघरिया, नित्यानंद यादव, रामचंद्र नामदेव, नकुल राजवाड़े, डी.डी. साहू, रामनरेश दुबे, दिनेश टेंगवार, गिरीश केशकर, सेवन लाल राठौर, कुंज बिहारी टंडन, जोहन चौहान, संतोष कर्ष, प्रशांत विश्वकर्मा, संतोषी ठाकुर, मंजू शर्मा, अनूप कोराम, मुकुंद उपाध्याय, बल्लभ वैष्णव, सरस्वती रजक, फिरोजा खान, नमिता, एवं समस्त कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा द्वारा सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।