अरदा में राजीव युवा मितान क्लब जोन स्तरीय खेल का हुआ शुभारंभ
कोरबा| कोरबा जिला अंतर्गत कटघोरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरदा में राजीव युवा मितान क्लब जोन स्तरीय खेल का शुभारंभ हुआ। खेल का शुभारंभ मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस कटघोरा विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शाहेआलम, अरमान (ब्लाक उपाध्यक्ष शहर), कटघोरा कांग्रेस कमेटी महामंत्री सज्जन सिंह, अपिवर्ग कटघोरा अध्यक्ष रामगोपाल यादव के हाथ से किया गया। जोन स्तरीय खेल में ग्राम अरदा, पौंसरा, देवरी, तेलसरा, ढपढप, कसाईपाली के प्रतिभागीयों ने अपनी उपस्थिति देकर खेल का शुभारंभ किया गया। खेल कार्यक्रम में पीटीआई प्रवीण कुमार राजपूत, शिक्षक राजेश जांगड़े, अरदा राजीव मितान क्लब अध्यक्ष शत्रुहन पटेल, उपाध्यक्ष भुनेश्वर प्रजापति, सचिव रामकुमार आदिले, कोषाध्यक्ष अमरदास, संतोषी महंत, सनिता तंवर, मिथलेश्वरी आदिले, कलम बाई कुर्रे, मनीष श्रीवास, पौंसरा मितान क्लबअध्यक्ष राखी कंवर, बन्धु सिंह, देवरी मितान क्लब अध्यक्ष दिलीप कंवर, ढपढप मितान क्लब उपाध्यक्ष जगदीश यादव व समस्त प्रतिभागियों उपस्थित थे।