कोरबा| कोरबा जिलान्तर्गत प्रार्थी अमित तिवारी पिता राम तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी कोटमी थाना पेंड्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 9 अक्टूबर की रात लगभग 9:30 बजे अपने साथी के साथ पसान बस स्टैंड में पान ठेला कुछ सामान खरीदने जा रहा था। तब पसान के आदतन बदमाश के द्वारा उनको रोककर गाली-गलौज करते हुए कालर पकड़कर हाथापाई की गयी साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 156/ 22 धारा 294 506 323 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी अपराध क्रमांक 10 / 20 धारा 147, 148, 149, 354, 457, 120, बी 506 भादवी तथा अपराध 54/22 धारा 353 186 332 294 506 भादवि तथा 3(2v क) एससी एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है। बताया जा रहा हैं की बदमाश आए दिन लोगों को गाली-गलौज और मारपीट कर धमकी देते रहता है। जिनके विरुद्ध अपराधिक कृत्य पर रोक लगाने के लिए पृथक से कार्रवाई की जा रही है। बदमाश के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है।