KORBA
कोरबा पुलिस द्वारा किया जा रहा कांबिंग गश्त. त्यौहार सीजन में अपराधों पर लगाम लगाने की कवायद से कोरबा पुलिस के द्वारा किया जा रहा है कांबिंग गस्त
कोरबा| प्रभारी पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देश पर त्योहारी सीजन में अपराधों पर रोकथाम तथा संदिग्धों की धरपकड़ हेतु कोरबा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के पर्यवेक्षण में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कांबिंग गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य त्योहारी सीजन में होने वाले अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ अपराधी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ किया जाना है । कोरबा जिले के सभी थाना चौकियों मुख्य चौक चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा है यह अभियान लगातार जारी रहेगा।