: अंतर्राष्ट्रीय साहित्य ,संस्कृति एवं कला के महासंगम "लेखक गांव" थानों, देहरादून में डॉ. ऊषी बाला गुप्ता का हुआ सम्मान।
Wed, Nov 6, 2024
स्पर्श हिमालय फाउंडेशन के तत्वावधान में देहरादून के थानों में स्थित देश के पहले लेखक गांव में अंतरराष्ट्रीय कला साहित्य और संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय 25 से 27 अक्टूबर तक के इस महोत्सव में 65 से अधिक देशों के साहित्यकार, लेखक और कलाकारों ने भाग लिया जो हिंदी भाषा और उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने में कामयाब हुए। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विदेशी साहित्यकार अपने देश में हिंदी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य करेंगे इस गांव की अवधारणा से लेकर का विकास "संकल्प से सिद्धि" तक की यात्रा पूर्ण करने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री भारत सरकार डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक"जी ने किया जो स्वयं एक विशिष्ट साहित्यकार के रूप में भी पहचान रखते हैं।
उनका कहना है कि गांव में लेखकों को अपनी कृतियों के सृजन के लिए आवश्यक एक शांत एवं रचनाशील वातावरण के साथ समस्त सुविधाएं प्राप्त होगी। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह, उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ,केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ,जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के कर - कमलों से संपन्न हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें "रचनात्मक अभिव्यक्ति" विषय पर वक्ता के रूप में व्याख्यान देने के लिए श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा छत्तीसगढ़ के हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. ऊषी बाला गुप्ता को डॉ. निशंक ने सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम में डॉ. ऊषी बाला गुप्ता ने संपूर्ण छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।इस भव्य आयोजन में सहभागिता एवं सम्मान के लिए श्री अग्रसेन शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन, प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
: मुंगेली एसपी बनाए गए भोजराम पटेल
Sun, Sep 15, 2024
मुंगेली ( न्यूज उड़ान )भोजराम पटेल 2013 बैच के आईपीएस हैं पूर्व में कोरबा में पदस्थ रहने के दौरान खाकी के रंग नाम का मुहिम चलाए थे जिससे अवैध काम करने वालो में अच्छी खासी लगाम लगी थी ।आईपीएस भोजराम पटेल बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के व्यक्ति है। लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है।आईपीएस बनने के पहले शिक्षा कर्मी स्कूल में भी सेवा दिए और बच्चो को हमेशा मोटिवेट करते रहते हैं। कोरबा पदस्थ के दौरान खाकी के रंग स्कूल के संग अनेकों कार्यक्रम किए जिसको लेकर बच्चों में पढ़ाई के प्रति काफी जागरूकता आई थी।
: 29 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का होगा आयोजन।
Thu, Aug 29, 2024
सक्ती( न्यूज उड़ान )राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त एवं माप अप राउंड 04 सितम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा।इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गई है।ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का 29 अगस्त 2024 को समस्त आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय विद्यालयों, अनुदान प्राप्त शालाओं, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों, मदरसों, निजी विद्यालयों, महाविद्यालयो, तकनीकी शिक्षा संस्थानों में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु के सभी बच्चों, किशोर/ किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम बौद्धिक विकास तथा शाला उपस्थिती में सुधार हेतु एवं छुटे हुए बच्चों को 04 सितंबर को कृमि नाशक दवाई खिलाई जावेगी। जिले में 1 साल से 19 साल तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों की लक्ष्य जनसंख्या लगभग 277665 है। जिसे एल्बेंडाजोल 400 मिलीग्राम की दवाई 1 से 2 साल तक के बच्चों को आधी गोली चम्मच में घोलकर, 2 से 3 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चुराकर चबाकर एवं 3 से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाया जावेगा। जिसे सेवा प्रदाता अपने सामने में खिलाने का काम करेंगे। बच्चों में कृमि संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के विषय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई की कृमि बच्चों में कुपोषण के मुख्य कारक है, शरीर में खून की कमी होने से शरीर कमजोर, थकान महसूस करती है, शरीर का विकास पूर्ण रूप से नहीं होता मानसिक विकास में अवरोध पैदा करती है। कृमि से होने वाले लक्षण में दस्त, पेट दर्द, भूख न लगना, कमजोरी व उल्टी लगना है, कृमि संक्रमण के बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की खुराक से कृमि संक्रमण ठीक हो जाती है तथा किसी भी प्रकार की प्रतिकूल परिस्थिति के लिए जिले में 104, 102,108, 112 एवं रिस्पांस टीम उपलब्ध रहेगी।