कलेक्टर और एसपी ने फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुवात की कलेक्टर और नगर पालिका अध्यक्ष ने फाइलेरिया मुक्ति अभियान प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कलेक्टर और एसपी ने सभी से दवा का सेवन करने की अपील की
सक्ती। जिले में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने समय सीमा की बैठक में सम्मिलित जिले के सभी अधिकारियों के साथ फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुआत किए। वही दूसरी ओर आत्मानंद विद्यालय स्टेशन रोड सक्ती में जिले के एसपी श्री एम आर आहिरे ने अध्ययनरत छात्र छात्राओ के साथ फाइलेरिया मुक्ति दवा और कृमि मुक्ति दवा का सेवन कर अभियान की शुरुवात किए। कलेक्टर और एसपी ने रोग की गंभीरता को समझते हुए सभी आमजनों से इस रोग के रोकथाम हेतु सामुहिक दवा सेवन अभियान का हिस्सा बनने की अपील किए है। इसके साथ ही कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती ने फाइलेरिया मुक्ति एवं कृमि मुक्ति अभियान प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में सम्मिलित सभी विभागीय अधिकारियों को इस अभियान के जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुवे लोगो को दवा सेवन के लिए जागरूक करने निर्देशित किए।
इस अवसर पर सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।