जिले मे हर्षाेल्लास और गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह का फायनल रिहर्सल 13 अगस्त को
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधित कार्यों की विस्तार से की समीक्षा कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक
सक्ती कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष मे साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली। बैठक मे उन्होंने जिले मे गरिमामय और हर्षाेल्लास पूर्ण स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कराने सभी विभाग प्रमुखों को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के फायनल रिहर्सल मे कलेक्ट्रेट परिसर के समीप मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8 बजे सभी विभाग प्रमुखों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नामावली वाचन कराये जाने के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नामावली का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों में कराया गया है। जिसका सभी आम नागरिक अवलोकन कर सकेंगे तथा सूची में नाम जुड़वाने, नाम काटने तथा संशोधन कराने 2 से 31 अगस्त तक मतदान केन्द्र पर मौजूद बीएलओ को निर्धारित फार्म में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने 12 अगस्त, 13 अगस्त तथा 19 अगस्त और 20 अगस्त को विशेष शिविर आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किये जाने तथा चिन्हाकित मतदान केन्द्र परिवर्तन की जानकारियां राजनैतिक दलों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जिले के नवविवाहित वधुओं का सम्मान कार्यक्रम भी कराये जाने कहा। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण, मतदान कराने, मतदान सामग्री वापसी, मतगणना व निर्णय की घोषणा तक की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिटर्निंग अफसर, सहायक रिटर्निंग अफसर और तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरे समर्पण और गंभीरता से कार्य किये जाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, ध्वजारोहण, फूल एवं रंगीन गुब्बारे की व्यवस्था, ध्वनि विस्तार यंत्र, पेयजल एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, स्वल्पाहार, पुरस्कार एवं प्रशस्ती पत्र का वितरण, विद्युत व्यवस्था, परेड, प्राथमिक उपचार, शासकीय कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित कराने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों मे कार्यरत ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो बेहतर कार्य कर रहे हैं उनकी सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने कहा, जिससे उन्हें मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जा सके।
इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिले में 10 अगस्त से शुरू किये जा रहे फायलेरिया मुक्ति अभियान का व्यवस्थित क्रियान्वयन करते हुए इस बीमारी के रोकथाम के लिए सभी को दवा की खुराक दिलाये जाने, खाद युरिया आदि का सुव्यवस्थित वितरण कराने, आवश्यक स्थलों पर ब्लिचिंग पाऊडर छिड़काव कराने, गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, राजीव हुआ मितान क्लब के राशि अंतरण, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, सीजीएमएससी के निर्माण कार्य, स्कूल जतन योजना के कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
स/क्र