पीवीटीजी गांव में ग्रामीणों के बीच कलेक्टर की लगी चौपाल, शिक्षा, स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण कर जाना वहाँ का हाल।
जिले के अंतिम छोर से कलेक्टर ने परखी शिक्षा, स्वास्थ्य सहित शासन की योजनाओं की हकीकत।
पीएम जनमन सड़क सहित निर्माणाधीन भवन के कार्य में प्रगति लाते हुए शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
ऐतमानगर जलप्रदाय योजना में कार्य की प्रगति धीमी होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश।
धान खरीदी केंद्र, गुरसिया व्यपवर्तन का भी कलेक्टर ने किया निरीक्षण।
कोरबा (न्यूज उड़ान )नवपदस्थ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नए साल की शुरुआत के साथ ही आकांक्षी ब्लॉक पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के दूरस्थ व अंतिम छोर के गाँवों में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थितियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने जिले की पहचान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं-बिरहोर बाहुल्य गाँव गुडरुमुडा में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें दूर करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने गुडरुमुड़ा, पोड़ी उपरोड़ा, ऐतमानगर, गुरसिया, लैंगा और अंतिम छोर पर स्थित पसान तक जाकर आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, बालिका आवासीय छात्रावास, एकलव्य आवासीय विद्यालय, धान खरीदी केंद्र, ऐतमानगर जलप्रदाय योजना, निर्माणाधीन वॉटर फीडर टैंक, निर्माणाधीन पीएम जनमन सड़क, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन विद्यालय भवन, शिक्षकों के आवासीय भवन का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग, सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा श्री मनोज बंजारे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पीवीटीजी ग्राम गुडरुमुड़ा की समस्याएं होंगी दूर।
कलेक्टर श्री दुदावत ने पीवीटीजी ग्राम गुडरुमुड़ा में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और चर्चा करते हुए समाधान के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिलाओं से महतारी वंदन योजना, उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न मिलने, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने राशन दुकान में खराब चावल मिलने की शिकायत की तो कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए। बिरहोर जनजाति की महिला रति बाई ने अपनी सुपुत्री की शारीरिक समस्या बताते हुए उपचार की मांग की तो कलेक्टर ने सोमवार को उसे जिला अस्पताल भेजकर इलाज कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गुडरुमुडा में पीएम जनमन आवास की जानकारी लेते हुए सभी आवासों में पीएम सूर्यघर स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि घरों तक सर्विस वायर लगाकर मीटर भी लगाएं। कलेक्टर ने यहाँ बन रही पीएम जनमन सड़क के अधूरे कार्य को 10 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
यहाँ सरपंच सहित ग्रामीणों को कलेक्टर ने जागरूक रहकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने और नशे से दूर रहकर शिक्षा के माध्यम से बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने पीएम जनमन आवास के हितग्राही के आवास और वहाँ स्थापित पीएम सूर्यघर का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने पीएम सूर्यघर योजना के फायदे बताते हुए कहा कि इससे अधिक बिजली बिल से मुक्ति मिलने के साथ हितग्राही बिजली का उत्पादन कर दूसरे को बेच भी सकते हैं। उन्होंने गाँव में नेटवर्क की समस्या दूर करने, सड़क में लाइट लगाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
अच्छा रिज़ल्ट लाएं और दूसरों के लिए मॉडल बनेः कलेक्टर।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पोड़ी उपरोड़ा मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और एकलव्य आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सुविधाओं और समस्याओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बिना दबाव पढ़ाई कर बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर माता-पिता के सपनों को साकार करने, बेहतर भविष्य बनाने और अन्य के लिए आदर्श बनने की प्रेरणा दी।
कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों को दसवीं बोर्ड में बेहतर परिणाम लाने प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों को आदर्श के रूप में देखा जाता है, इसलिए बिना तनाव अच्छे से तैयारी करें।
उन्होंने सिलेबस पूर्ण कराने, साइंस विषय की अतिरिक्त कक्षा लगाने, नियमित टेस्ट लेकर सुधार लाने, लेखन कौशल बेहतर बनाने और प्री-बोर्ड प्रश्नपत्र तैयार कर टेस्ट लेने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री जी के “परीक्षा पर चर्चा“ कार्यक्रम को देखने और दिए गए सुझावों को अपनाने कहा। बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर विद्यार्थियों को इसरो भ्रमण कराने की बात भी कही।
निरीक्षण के दौरान कक्षा दसवीं के विद्यार्थी कुणाल ने कलेक्टर को छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति पर आधारित पेंटिंग भेंट की, जिसकी कलेक्टर ने सराहना की।
स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ समय पर मरीजों को अवश्य मिले।
कलेक्टर श्री दुदावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान का निरीक्षण किया। उन्होंने पंजीयन कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष, महिला-पुरुष वार्ड, एक्स-रे कक्ष, टीबी, एनसीडी, पीएनजी, वैक्सीन कक्ष, डेंटल, दवा वितरण कक्ष और स्टोर रूम का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय पर सुरक्षित एवं संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एचआरपी सूची की जानकारी ली।
कलेक्टर ने निक्षय निरामय अभियान के तहत टी.बी. की संभावित मरीजों का एक्स-रे करने के निर्देश दिए और 10 किलोमीटर क्षेत्र के संभावित टी.बी.मरीज की पहचान कर एक माह के भीतर एक्स-रे के निर्देश दिए। उन्होंने मितानिनों को 10 किमी क्षेत्र में मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देने कहा। कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से उपचार, चिकित्सक की उपलब्धता, दवा एवं भोजन की जानकारी ली।
उन्होंने प्रसव उपरांत माताओं को सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत प्रोटीन युक्त भोजन देने के निर्देश दिए।
उन्होंने टीबी मरीजों के रिकॉर्ड का सही संधारण, निक्षय मित्र-पोषण किट की जानकारी तथा दवा-सेवन की ट्रैकिंग के निर्देश दिए। बेहतर उपचार हेतु कॉल सेंटर स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
एनसीडी के चिकित्सकों को शुगर-हाइपरटेंशन की शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने कहा। जननी सुरक्षा योजना के भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर कुपोषित बच्चों को मेनू अनुसार आहार उपलब्ध कराने एवं टीवी के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो।
स्टाफ समय पर पहुंचे और सफाई व्यवस्था बेहतर हो। कलेक्टर ने सीएचसी के सामने निर्माणाधीन प्री-बर्थ वेटिंग कक्ष-सामुदायिक भवन को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पीएम जनमन की सड़क को शीघ्र पूर्ण करेंः कलेक्टर।
कलेक्टर श्री दुदावत ने पीवीटीजी बाहुल्य ग्रामों को जोड़ने वाली पीएम जनमन अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाने और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुरसिया-अंबिकापुर मुख्य मार्ग से ग्राम बहरीझरिया तक लगभग 15 किमी सड़क को 30 मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लैंगा से सेमरा-सैला-जिल्दा तक निर्माणाधीन 14.30 किमी सड़क का भी निरीक्षण किया और समयसीमा के भीतर कार्य पूरा करने कहा।
पसान के स्कूल भवन और शिक्षक आवास के कार्य में प्रगति के निर्देश
कलेक्टर श्री दुदावत ने पसान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के निर्माणाधीन अतिरिक्त भवन और शिक्षक आवास के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिरिक्त भवन को अप्रैल तक पूर्ण करने कहा। साथ ही पुराने जर्जर भवन का सर्वे कर डिस्मेंटल करने के निर्देश भी दिए।
आमाखोखरा के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, बच्चों से संवाद, दी शाबाशी।
कलेक्टर श्री दुदावत ने पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम आमाखोखरा के आंगनबाड़ी केंद्र भांठापारा का निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यकर्ता-सहायिका से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा की जानकारी ली। बच्चों से आत्मीय संवाद कर नाम, अक्षर-ज्ञान और रंग पहचान से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसके उत्तर सुनकर कलेक्टर मुस्कुराए और शाबाशी दी।
निरीक्षण के दौरान ग्रोथ चार्ट, पोषित-कुपोषित बच्चों की स्थिति, नाश्ता वितरण, पोषण ट्रैकर, शैक्षणिक सामग्री एवं खिलौनों का अवलोकन किया।
पंजीकृत गर्भवती एवं शिशुवती माताओं की जानकारी, मातृत्व वंदना योजना तथा पूरक पोषण आहार व्यवस्था की भी समीक्षा की।
ऐतमानगर समूह जल प्रदाय योजना का कलेक्टर ने किया गहन निरीक्षण, गति बढ़ाने के निर्देश।
निर्माण की धीमी प्रगति पर नोटिस जारी करने का निर्देश।
ऐतमानगर में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल प्रदाय योजना के तहत निर्माणाधीन 28.5 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र का कलेक्टर श्री दुदावत ने निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माणाधीन इकाइयों की स्थिति की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार विंध्य टेली लिंक लिमिटेड को नोटिस जारी करने कहा। उन्होंने परियोजना की समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु मैनपावर बढ़ाकर तेजी से कार्य करने एवं गुणवत्ता मानकों का पालन करने के निर्देश दिए।
पीएचई के ईई ने बताया कि ऐतमानगर जल प्रदाय योजना पोंड़ीउपरोड़ा और पाली विकासखंड के लगभग 245 ग्राम लाभान्वित होंगे।
धान खरीदी केंद्र पोड़ी उपरोड़ा का निरीक्षण, व्यवस्था सुधारने के निर्देश।
कलेक्टर श्री दुदावत ने धान खरीदी केंद्र पोड़ी उपरोड़ा का निरीक्षण कर खरीदी स्थिति की जानकारी ली और पिछले वर्ष की तुलना में प्रगति देखी।
उन्होंने बारदाना उपलब्धता, टोकन जारीकरण और स्टैकिंग व्यवस्था की समीक्षा की। कलेक्टर ने धान बोरियों का वजन कर भौतिक सत्यापन किया और समय पर उठाव सुनिश्चित करने कहा।
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और खरीदी प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुचारु रहे। अधिकारियों को साप्ताहिक निरीक्षण और सत्यापन के निर्देश दिए।
गुरसिया व्यपवर्तन योजना का निरीक्षण, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश।
कलेक्टर श्री दुदावत ने गुरसिया व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत फीडर टैंक, वियर, नहरों और अन्य संरचनाओं का स्थल निरीक्षण किया।
उन्होंने कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के साथ उच्च गुणवत्ता से निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि योजना का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।