KORBA
अमूल स्टार वाइस ऑफ इंडिया फेम कोरबा के मशहूर गायक जाकिर हुसैन का हृदयाघात से निधन, जिले में शोक की लहर
छत्तीसगढ़
कोरबा अमूल स्टार वॉइस आफ इंडिया फेम और कोरबा जिले के मशहूर गायक जाकिर हुसैन का 46 वर्ष की आयु में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया । वे कार से अपने परिवार के साथ आज शाम बिलासपुर से कोरबा लौट रहे थे । इसी दौरान बीच रास्ते में उन्हें अटैक आ गया । इससे पहले कि उन्हें तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराया जाता उनका निधन हो गया ।
जैसे ही ये खबर रानी रोड पुरानी बस्ती स्थित उनके निवास तक पहुंची यहां कोहराम मच गया । उनके सगे संबंधी और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई । वो अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए । परिजनों ने बताया कि कल बुधवार को दुरपा रोड ईदगाह कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।