KORBA
Breaking news कोरबा दीपका क्षेत्र की कोयला खदान में एक बड़ा हादसा टला।


कोरबा। सुबह 9:00 बजे भारी-भरकम 240 टन का डंपर पलट गया हालांकि ऑपरेटर को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया बता दें कि दीपका क्षेत्र में 240 टन डंपर ला दिए गए हैं पर उनके लिए पर्याप्त रस्ते नहीं बनाए गए हैं जिसके कारण 240 टन के डंपर को चलने में दिक्कत आती है खदान के अंदर में पानी का छिड़काव नहीं हो पाता है।

जिसके कारण रोड रस्ते दिखने में बहुत ही दिक्कत होने की वजह से हादसा होता है।
