फंदे में मिली महिला की लाश, आत्महत्या या हत्या? जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। जिले में ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें महिला की आत्महत्या या हत्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। यह घटना दीपका थाना अंतर्गत ग्राम तिवरता-झाबर मार्ग में दोपहर के वक्त सनसनी फैल गई जब गांव से लगे कोसाबाड़ी में एक महिला की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लहूलुहान हालत में लाश देखी गई। मृतका की पहचान ग्राम झाबर के आमापारा मोहल्ले की रहने वाली जैत कुंवर पति स्वर्गीय शंकर कंवर 44 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक गमछे के सहारे लगाए गए फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली लाश के घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उसका चप्पल पड़ा हुआ था। उसके सिर पर चोट होने से सिर फटा हुआ और मुंह पर खून तथा बाल बिखरे हुए थे। आसपास चूड़ी भी टूटी हुई मिली है।

चोट के आधार पर मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर यह भी कहा जा रहा है कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। सूचना उपरांत मौके पर दीपका पुलिस पहुंची और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही उपरांत लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर पुलिस के ने पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद ली गई। उनके द्वारा पुलिस को कुछ जानकारियां हासिल कर उपलब्ध कराई हैं। दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है लेकिन उसके सिर पर चोट के मद्देनजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसमें मौत के कारण का पता चलने उपरांत विवेचना आगे बढ़ाई जा सकेगी। बताया जा रहा है कि उसके दो बच्चे हैं जो अलग रहते हैं। जिससे मृतका मानसिक तौर पर कुछ कमजोर भी थी।