स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों को मिल रहा हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर का प्रशिक्षण* *प्रशिक्षण प्राप्त कर हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक समाज को नई दिशा करेंगे प्रदान – सीएमएचओ
कोरबा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल स्वास्थ्य एंड वेलनेस कार्यक्रम का संचालन जिले में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी के नेतृव में संचालित किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ केशरी द्वारा इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. भारद्वाज, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ प्रदीप जैन जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अशरफ अंसारी, जिला नोडल अधिकारी आर के एस सहित कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक उपस्थित थे।
सीएमएचओ ने प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय जाने वाले किशोर बच्चों में सूचित, उत्तरदायी एवं स्वास्थ्य व्यवहारों को विकसित करने हेतु उनके ज्ञान को बढ़ाना, उनके मन में सकारात्मक अभिवृत्ति विकसित करना, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करना, विद्यालय स्तर पर गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके जीवन कौशलों में वृद्धि करना है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में डॉ राजकुमार नोडल अधिकारी आर.के. एस. के. सहित उनकी टीम द्वारा विभिन्न 11 मॉड्यूल पर वेलनेस एम्बेसडर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्वस्थ्य बढ़ना, भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईव्ही की रोकथाम, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा तथा इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना शामिल हैं।
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में स्कूल स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम विद्यालयों के माध्यम से चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रत्येक विद्यालय से दो शिक्षक (एक महिला एवं एक पुरुष) को हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर के रूप में चिन्हांकित किया गया है तथा उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर प्रशिक्षण प्राप्त कर स्कूलों में स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने और रोगों की रोकथाम के लिए प्रत्येक सप्ताह एक घंटे की रोचक गतिविधियां आयोजित करेंगे तथा योगाभ्यास की कक्षाएं संचालित करेंगे। जिससे बच्चे निरोग, तनावमुक्त और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रह सके। प्रशिक्षित हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर स्कूलों के प्रत्येक कक्षा से दो छात्रों का हेल्थ एंड वेलनेस मैसेजर के रूप में चिन्हांकन करेंगे। जिनका कार्य समाज में स्वास्थ्य वर्धक संदेशों को पहुंचाना होगा। सीएमएचओ ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करेंगे।