ताबड़तोड़ दागी गोलियां,10 सेकंड में 22 फायर,कस्टडी मिलते ही बनाई थी योजना
![](https://newsudaan.in/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230415_194349-791x1024.jpg)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में विगत लगभग 40 वर्षों से आतंक का पर्याय बने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले तीनों युवकों सनी,अरुण,लवलेश ने अपने मंसूबे को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि इन युवकों ने अतीक और उसके भाई की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी जब न्यायालय ने इन्हें पुलिस की कस्टडी में देने का आदेश दिया। तब इन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस को एक प्रक्रिया के तहत अतीक और अशरफ को सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल चेकअप कराने की औपचारिकता पूरी करनी थी। कड़ी सुरक्षा के साये में अस्पताल के प्रवेश द्वार से पहले अतीक से बात करने के लिए मीडिया कर्मी पहुंचे हुए थे और वे अतीक से सवाल-जवाब कर ही रहे थे कि बड़े तत्परता से यहां कथित तौर पर पत्रकार बनकर आया एक युवक रिवाल्वर लेकर पहुंचा और अतीक के सिर पर मौजूद पगड़ी को रिवाल्वर से हटाते हुए गोलियां दागनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महज 10 सेकंड के भीतर तीनों युवकों ने 22 राउंड फायर ताबड़तोड़ किए मानो कोई आतिशबाजी हो रही हो। गोलियों की आवाज से यह सारा इलाका गूंज उठा और आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।तीन युवक बड़ी तत्परता से और धड़ाधड़ फायरिंग करते वीडियो में नजर आ रहे हैं। फायरिंग कर रहे एक युवक के पीछे पुलिस कर्मी भी मौजूद था लेकिन वह उसे संभाल नहीं पा रहा था और युवक अतीक व अशरफ की मौत की पुष्टि होने तक लगातार हमला करता रहा। इस हमले के दौरान मानसिंह नामक एक पुलिसकर्मी के बांह में गोली लगी है वहीं भगदड़ के हालात में भागते वक्त एक पत्रकार भी चोटिल हुआ है।
![](https://newsudaan.in/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot_2023_0416_091412-300x219.png)
इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस और प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहे हैं। पूरे राज्य में नाकाबंदी करने के साथ-साथ गश्त बढ़ा दी गई है। पूरे उत्तर प्रदेश की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हाई अलर्ट घोषित करने के साथ ही धारा 144 लगा दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है वहीं अतीक अहमद के मकान के आसपास भी सुरक्षा बढ़ाई गई है जहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। उमेश पाल के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। राजनैतिक दफ्तरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राजधानी लखनऊ स्थित सरकारी आवास में लगातार बैठक ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश और खासकर प्रयागराज में गस्त काफी बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने सख्त आदेश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इसलिए किसी भी तरह की अफवाह और भड़काऊ पोस्ट करने वाले सावधान रहें। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और डीजीपी प्रयागराज के लिए रवाना हुए हैं।