Uncategorized
एक्सिस बैंक में 5 करोड़ से ज्यादा की लूट : मैनेजर को चाकू मारकर रकम ले उड़े, 7 से 8 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश।
रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक में मैनेजर को चाकू मारकर 5 करोड़ से ज्यादा की लूट की गई है। ढिमरापुर रोड पर स्थित बैंक में ग्राहक बनकर पहुंचे थे लुटेरे।
आज सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट पर है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एसपी सदानंद कुमार के मुताबिक लुटेरे 7 से 8 की संख्या में आए थे। पहले बाइक से कुछ आरोपियों ने इलाके और बैंक की रेकी की थी। फिर कुछ आरोपी कार से पहुंचे थे। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज कैद हो गई है।