सूरज लक्ष्मी राज भाषा आयोग सह संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन से हुए सम्मानित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग, संस्कृति एवं राज भाषा विभाग छत्तीसगढ़ शासन सह खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन 28,29,एवं 30 जनवरी 2023 स्थान – शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओडिटोंरियम रायपुर में संपन्न हुआ l समापन दिवस 30 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ लोक साहित्य सम्मेलन के अंतर्गत सु श्री लक्ष्मी करियारे ( शिक्षिका लोक गायिका कवयित्री गीतकार ) व सूरज श्रीवास ( लोक गायक कवि गीतकार छालिवुड अभिनेता ) जांजगीर छतीसगढ ने सम्माननीय मंच पर अपनी लोक साहित्य की प्रस्तुति से सदन में उपस्थित सम्माननीय अतिथियों एवं श्रोता साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया l मंच पर उपस्थित छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग के सचिव डॉ अनिल भतपहरी जी व सत्र के अध्यक्ष वरिष्ठ गीतकार आ श्री रामेश्वर वैष्णव जी वरिष्ठ साहित्यकार आ श्री सुशील भोले जी, आ श्री मीर अली मीर जी संग सभी सम्माननीय अतिथियों के कर कमलों से जिले के दोनों साहित्यकारा को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र भेट सम्मानित किया गया l ये दोनों साहित्यकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु निरंतर प्रयासरत है एवं अपनी सुंदर पारंपरिक छातीसगढ़ी वेशभूषा के लिए जाने जाते हैं l इस भव्य आयोजन डॉ. अनिल भतपहरी जी के नेतृत्व में विभिन्न ज़िलों से अनेकों साहित्यकार गीतकार सम्मिलित हुए l जिसमे जाँजगीर ज़िले से ज़िला संयोजक साहित्यकार संतोष कश्यप जी सुरेश पैगवार जी उमाकांत टैगोर जी
आशुतोष आनंद पांड़े जी की गरिमामयी उपस्थिति रही l