Uncategorized
स्मृति ईरानी जगदलपुर एयरपोर्ट से वापस लौटी, ओम माथुर ने परिवर्तन यात्रा को किया रवाना।
बस्तर, भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंंचकर, दंतेवाड़ा में आम सभा को संबोधित करने के लिए जाना था लेकिन आज सुबह से ही बस्तर का मौसम बुरी तरह से खराब होने से दंतेवाड़ा नही जा सकी।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर एयरपोर्ट से अपने पूर्व निर्धारित कलकत्ता के कार्यक्रम के
लिए रवान हो गई हैं। इससे पहले दंतेवाड़ा में मंगलवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा को भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस परिवर्तन यात्रा को पहले अमित शाह शुभारंभ करने वाले थे, लेकिन उनका छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया।