वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ जिला सक्ती के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत हुए संतोष नामदेव
जिला सचिव बने श्री आशीष साहू
सक्ती। छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय-अर्द्धशासकीय वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ जिला सक्ती के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री संतोष कुमार नामदेव को सर्व-सम्मति के साथ मनोनित किया गया है। इसके साथ ही जिला उपाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार जाटवर एवं नंदलाल यादव को, जिला सचिव श्री आशीष कुमार साहू, सह-सचिव श्री छबि यादव को और सक्ती जिले के सबसे वरिष्ठ वाहन चालक श्री राजू यादव को संघ का संरक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष श्री खुलेश्वर चन्द्रा को बनाया गया है। इस गठन में जांजगीर चांपा जिले से आये हुए प्रांतीय सचिव श्री अजय यादव, जिलाध्यक्ष जांजगीर/सक्ती श्री चन्द्रशेखर गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष श्री पप्पू हठीले, सत्येन्द्र उपाध्याय एवं जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों में श्री रामसिंह, श्री धुनि कश्यप, श्री निलेश यादव, श्री विश्वनाथ साहू, श्री दिलीप चन्द्रा वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त भूनेश श्याम उपस्थित थे।