Uncategorized
अवैध खनिज परिवहन में कार्यवाही करते हुए रेत व मुरुम….
कोरबा। आज दिनांक 28-07-2023 को कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार तथा जिला खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के निर्देशानुशार अवैध खनिज परिवहन में कार्यवाही करते हुए रेत व मुरुम के 2-2 ट्रेक्टर तथा गिट्टी के 01 ट्रेलर जप्त उरगा थाना प्रभारी के अभिरक्षा में रखा गया है।जिसमे MMDR एक्ट 1957 के धारा 21 के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी तथा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी