स्वामी आत्मानंद में एस. मूर्ति ने किया ध्वजारोहण
कोरबा। पंप हाउस स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में हर्षो उल्लास के साथ एस. मूर्ति के मुख्य अतिथि में ध्वजारोहण करते हुए,स्वतंत्रता दिवस की77 वां स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया, यहां स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया किया गया!
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति द्वारा नेवी क्विज मैं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी में भाग लेने वाले बच्चे एवं हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित मनोज साहू को सम्मान किया गया, साथ ही शाला के शिक्षक एवं शिक्षिका,एवं प्राचार्य को भी प्रोत्साहित के रूप में पुरस्कार वितरण किया गया!
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य श्री विवेक लांडे, जितेन्द्र डडसेना, रामकुमार साहू, SMDC के सदस्य श्री शिव नारायण श्रीवास (मोनू ),चंद्रशेखर पांडे, मंदाकिनी चंद्रा, राजेंद्र जैसवार,रितेश कुर्रे, सहित प्रमोद जोशी शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे और पालक गण भारी संख्या में उपस्थित थे!