केसीसी में देशभक्तिमय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित एवं अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध भागीदार कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ 74वॉ गणतंत्र दिवस महाविद्यालय के निर्देशक श्री राजेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य, कोरबा शिक्षण समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल एवं श्री आर के शर्मा, श्रीमती अंजू शर्मा एवं श्रीमती अर्चना तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य, तथा महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया गया।
परंपरानुसार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ध्वजारोहण मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ। अतिथिगणों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं अन्य महापुरुषों के तैल्याचित्र पर माल्यार्पण कर, पीजीडीसीए की छात्राएं लक्ष्मी एवं सीमा द्वारा सरस्वती वंदना कर हुआ। कार्यक्रम की अगली कड़ी में पीजीडीसीए की छात्रा सिमरन एवं इंदिरा द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर ओजस्वी भाषण संगीता (डीसीए), कविता, सीलम एवं करण (पीजीडीसीए), मुस्कान बीकॉम (द्वितीय) तथा अविनाश (बीसीए प्रथम) द्वारा प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात पीजीडीसीए के छात्र एवं राजन तथा बीकॉम अंतिम के छात्र दीपक द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम को गति देते हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें बीसीए प्रथम से शारदा, अवनी, दीक्षा, निकिता एवं हितिका, आशीष, अविनाश, राकेश, अनिल, संदीप एवं किशन के सामूहिक नृत्य ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए युगल भक्ति गीत की प्रस्तुति देव कुमारी, श्रेया एवं दीपक (पीजीडीसीए) द्वारा प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम को गति देते हुए सीमा, लक्ष्मी, श्रुति, रुचिरानी (पीजीडीसीए) के सामूहिक नृत्य ने अमर शहीदों की यादें ताजा कर दी। तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी, गुजराती, राजस्थानी, व मराठी विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा में सुसज्जित हुए तनिष्का,राशि, पूर्णिमा, गरिमा, सोनम ,सीमा, किरण ,नितेशवरी, एवं यशोदा (डीसीए) के सामूहिक नृत्य ने अनेकता में एकता की झलक प्रस्तुत की। वही दीपक (बीकॉम अंतिम) गौरव बीकॉम (द्वितीय) अजय, भूपेंद्र, पावन ,एवं समीर (बीकॉम प्रथम) पीजीडीसीए के मृत्युंजय ,आकाश ,दीपक ,रोहन, निखिलेश्वर ,एवं उत्तम के सामूहिक नृत्य ने सभी के मन में देशभक्ति की ऊर्जा का संचार कर दिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वाणिज्य एवं प्रबंधन की छात्राए मुस्कान, नौरीन (बीकॉम द्वितीय) रागिनी ,योगित( बीबीए द्विती एवं चंचल (बीकॉम प्रथम) के सामूहिक नृत्य ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता एवं साहस से ओतप्रोत नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में (बीकॉम अंतिम) की पूजा एवं आशीष, मनीष, राकेश एवं संदीप (बीबीए प्रथम) ने बॉलीवुड नृत्य प्रस्तुत किया।
केसीसी के निर्देशक श्री राजेश अग्रवाल जी ने 74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अपने उद्बोधन पर कहा कि हमें खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित करने और देश की प्रगति, समृद्धि के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा उठाए गए कदमों को रेखांकित किया, यह उल्लेख करते हुए गर्व महसूस किया कि महाविद्यालय उन सभी शैक्षणिक मानकों से काफी आगे हैं जो देश और समाज के विकास में मदद करेगा और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल मंचन संचालन कक्षा पीजीडीसीए के राजकिशोर एवं बीसीए द्वितीय की जानवी, देवांग एवं शिवांगी तथा बीसीए प्रथम के मोहम्मद गौस अली एवं दीक्षा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक गण प्रकाश नारायण सोनी, कपीश कबीर,बाली दास महंत, सुरभि कुंडू, अविनाश देवांगन, शहजादी सिद्दीकी, सीमा निराला, मेघा सोनी, कंचन चौधरी, रीना लहरें ,एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा। इस वर्ष सभी कार्यक्रमों को विभिन्न वर्गों की राष्ट्रीय भक्ति में प्रतियोगिता स्पर्धा रखी गई तथा अंत में विजई प्रथम, द्वितीय, तृतीय,एवं सांत्वना स्थान प्राप्त छात्रों को पारितोषिक वितरण किया गया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।