इस्लामिक धर्मगुरु संग ननकीराम कंवर ने की मुलाकात- मांगी अमन चैन की दुआएं
कोरबा। मैं दुनियाभर में अमन-चैन का पैगाम लेकर आया हूँ। अमन के इस पैगाम को लेकर आपके शहर आया हूँ। आर्थिक मुश्किलों के चलते जो लोग बगदाद नहीं जा पाते,उनके लिए बगदाद ही यहाँ उनके घर आ गया है।
उक्त बातें मुस्लिम समाज के धर्मगुरु सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के 28वीं पीढ़ी व गौस-ए-पाक की 18वीं पीढ़ी के शहज़ादे प्रिंस ऑफ ईराक़ अश्शाह हज़रत अल शैख अल सैय्यद हाशिम अल गिलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादरी अल बगदादी के हैं।
सैय्यदी से मुलाकात के लिए देर रात रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री श्री ननकीराम कंवरजी ने अपने भांचा व छग प्रदेश भाजपा सदस्य हाजी नूर मोहम्मद आरबी के साथ मिलकर धर्मगुरु से मुलाकात कर छत्तीसगढ़वासियों के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान हाजी शाकिर, अब्बास अत्तारी, हाजी इरफान आरबी, भाजपा कोरबा सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक न्याज नूर आरबी, धर्मगुरु के खादिम व समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।