ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर, एसआई सहित चार लोगों की हुई मौत
कोरबा। जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है इस हादसे में एसआई पति,पत्नी सहित दो बच्चों ने मौके पर दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा सुबह-सुबह घटी है। यहां कटघोरा-अम्बिकापुर नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मोरगा चौकी से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, और इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बेरियर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं।
बताया जा रहा है कि कार में जगदलपुर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की समेत महिला व दो बच्चे सवार थे। वहीं सब इंस्पेक्टर सहित चारों की मौके पर ही मौत हो गई है। दुर्घटना आज सुबह लगभग 04:00 बजे की बताई जा रही है। मोरगा चौकी से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एसआई सहित चारों की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर फैली हुई है।