Raipur
रायपुर,ग्राम मोहरेगा के श्रमिकों को विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 1-1 लाख की आर्थिक सहायता दी
रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहरेगा में पहुंचकर यहां पर विगत दिनों श्रमिको की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिससे कई श्रमिकों का हादसे में अपना हाथ उंगली एवं और पैर गवा चुके थे जो अब अच्छे तरीके से कार्य करने में असमर्थ थे उनको विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा तत्काल मिलकर उचित इलाज करवाया था और आज कौशल्या बाई वर्मा,भागवती वर्मा, छूंनी सहारे को 1-1 लाख का आर्थिक सहयोग किया।
इस अवसर ने यहां के श्रमिकों के द्वारा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा जी का आभार जताया और कहां की आपकी सेवा भावना से हमें इस प्रकार का सहयोग मिल सका हम समस्त हितग्राही जन आपके सदैव आभारी रहेंगे।