: भाजपा बालको मंडल का रौद्र रूप, बालको प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी।
Fri, Aug 29, 2025
कोरबा( न्यूज उड़ान) बालको नगर कॉलोनी में बहुत से ऐसे पूर्व कर्मचारी हैं, जिन्होंने बालको का दिया हुआ मकान अब तक नहीं छोड़ा है।क्योंकि बालको प्रबंधन ने इन सभी रिटायरमेंट के पैसे की कुछ राशि रोक रखी थी।अस्पताल की सुविधा भी आज तक रुकी हुई है। कुछ दिनों पूर्व बालको में एडमिन हेड के रूप में कैप्टन धनंजय मिश्रा की नियुक्ति हुई।
जिसके बाद उनके द्वारा सभी पूर्व कर्मचारियों को उनके घरों से निकलने का अभियान चलाया गया।इस अभियान में शामिल बालको के कर्मचारियों ने सभी भूतपूर्व कर्मचारियों के घरों का बिजली का कनेक्शन एवं पानी कनेक्शन काट दिया, साथ ही सभी के घरों का सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे सभी भूतपूर्व कर्मचारी बेहाल हो गए, सभी कर्मचारी अपने अपने स्तर पर नेताओं से गुहार लगाने का प्रयास करने लगे। बहुत से लोग बालको भाजपा मंडल के पदाधिकारियो से भी मिले, बहुत से लोग पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी से मिले।
इसके बाद इसके विरोध में बालको भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी के साथ नगर प्रशासन बालको के कार्यालय पहुंचे।बालको प्रबंधन के अधिकारी कुशाग्र कुमार से मुलाकात कर सभी पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।इस दौरान मंडल के पदाधिकारी ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए बालको द्वारा पूर्व कर्मचारियों के घरों के बिजली, पानी एवं सीवरेज के कनेक्शन को काटने जैसे कृत्य पर रोक लगाने की बात कही। इस मुलाकात के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल जी, मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव जी, वरिष्ठ नेता सुमित तिवारी जी, लोकेश्वर चौहान जी, महामंत्री जयनंद राठौर जी एवं संपत यादव जी, उपाध्यक्ष मनोज भार्या जी, कोषाध्यक्ष राकेश सोनी जी, पार्षद चेतन मैत्री जी, मंत्रीगण में महेश्वरी गोस्वामी जी, रेणु प्रसाद जी, भुवनेश्वरी चंद्रा जी, मीना डहरिया जी, राजा शर्मा जी, लखन लाल चंद्रा जी, आर ए नारायण जी उपस्थित रहे।
: सरकार ने शुरू किया SPREE 2025, श्रमिकों को मिलेगा मज़बूत सामाजिक सुरक्षा कवच।
Wed, Aug 27, 2025
देश के सामाजिक सुरक्षा ढाँचे को और सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने के लिए SPREE 2025 योजना (Scheme for Promotion of Registration of Employers and Employees) की शुरुआत की है। यह विशेष पंजीकरण अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत नियोक्ताओं और श्रमिकों को ईएसआई (Employees’ State Insurance) योजना से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल को श्रमिक कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता बताते हुए कहा, “हमारी सरकार सभी श्रमिकों के लिए उदार और व्यापक सामाजिक सुरक्षा जाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” इस योजना का उद्देश्य लाखों असंगठित, अस्थायी और ठेका श्रमिकों को ईएसआई दायरे में लाना है, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं, मातृत्व सहायता, आर्थिक सुरक्षा और अन्य सामाजिक लाभों का लाभ मिल सके। नियोक्ताओं के लिए भी कई राहतें दी गई हैं—पिछले बकाया अंशदान पर कोई पेनल्टी या मांग नहीं होगी, पुराने मामलों में निरीक्षण नहीं होगा और पंजीकरण उसी तारीख़ से मान्य होगा जो नियोक्ता घोषित करेगा। अभियान का विशेष जोर छत्तीसगढ़ पर है, जहाँ ईएसआईसी (ESIC) अपने क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय कार्यालयों—रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग—के माध्यम से जागरूकता अभियान, हेल्प डेस्क और संगोष्ठियों का आयोजन कर रहा है।10 या अधिक कर्मचारियों वाले वे नियोक्ता, जो अब तक ईएसआई अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हुए हैं या जिन्होंने सभी पात्र कर्मचारियों को शामिल नहीं किया है, वे ईएसआईसी पोर्टल, श्रम सुविधा पोर्टल या एमसीए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। रायपुर स्थित ईएसआईसी के उपनिदेशक श्री रत्नेश राजन्य ने कहा, “SPREE 2025 नियोक्ताओं के लिए स्वैच्छिक रूप से अनुपालन करने और अपने श्रमिकों को चिकित्सा सुविधा, मातृत्व सहायता और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने का सुनहरा अवसर है। हमारा प्रयास इस प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और सभी हितधारकों के लिए लाभकारी बनाना है।” इसके साथ ही, सरकार ने अमनेस्टी स्कीम 2025 को भी मंजूरी दी है, जो 1 अक्टूबर 2025 से 30 सितंबर 2026 तक चलेगी। इसके तहत नियोक्ताओं को ईएसआई अधिनियम से संबंधित विवादों और लंबित मुकदमों का निपटारा करने का एकमुश्त अवसर मिलेगा। ईएसआईसी ने प्रदेश के उद्योगों, एमएसएमई, सेवा क्षेत्र की इकाइयों और व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि वे इस विशेष अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिलाएँ। पंजीकरण के लिए नियोक्ता www.esic.gov.in पर जा सकते हैं या टोल-फ़्री हेल्पलाइन 1800-11-2526 पर संपर्क कर सकते हैं।
: कल बीती रात बालको थाना में निकला अजगर, मचा हड़कंप। देख वीडियो
Wed, Aug 27, 2025
कोरबा( न्यूज उड़ान )बालको थाना परिसर में बीती रात लगभग 11:30 बजे एक विशाल अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने तुरंत सूचना Reptile Care and Rescuer Society (RCRS) को दी। सूचना मिलते ही संस्था के सदस्य अजय और तिलक तुरंत मौके पर पहुँचे और सूझबूझ के साथ अजगर का सफल रेस्क्यू किया।इसके बाद अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में रिलीज़ कर दिया गया।https://youtu.be/t_VzayK0yds?si=WXrwvcPouVnEkOZR स्थानीय लोगों ने पुलिस और RCRS टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली।RCRS लगातार लोगों की मदद कर रही है।अगर किसी को भी रेप्टाइल से संबंधित कोई समस्या हो तो हमारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें:📞 9827917848 | 9009996789 | 7987957958