Friday 9th of January 2026

ब्रेकिंग

थाना करतला में पदस्थ आरक्षक कोसले सस्पेंड,

रिश्वत मामले में पटवारी गिरफ्तार, एसीबी वाहन से कूदकर भागने की कोशिश में घायल।

दुखद समाचार : वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन,

एसईसीएल की लापरवाही ने छीनी लखन की जिंदगी, सुआभोड़ी खदान में पसरा मातम

आगामी जनगणना 2027 हेतु कोरबा में GOOGLE EARTH PRO आधारित भू-संदर्भण प्रशिक्षण आयोजित।

: महर्षि कश्यप जंयती केशरवानी वैश्य कल्याण समिति कोरबा महिला सभा तरुण सभा के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 31/08/2025 महर्षि कश्यप जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया।

Vivek Sahu

Tue, Sep 2, 2025
कोरबा( न्यूज उड़ान) इस कार्यक्रम के लिए पूर्व में दो बैठकें कर सभी पदाधिकारियों को अलग अलग काम बांट दिए गये थे । सभी ने अपने कार्य में खरे उतरे महर्षि कश्यप जन्मोत्सव में महिलाओं का एक जुड़ होकर कार्यक्रम में पहुंच कर समाज को गौरवान्वित किया है । तरुण सभा का शोभायात्रा में व्यवस्था एवं संचालन में भरपूर सहयोग मिला सभी ने सक्रिय भूमिका निभाई । कर्मा नृत्य के साथ महर्षि कश्यप जी की झांकी बच्चों के महर्षि कश्यप जी अर्ध नागेश्वर हनुमान जी और भी भगवान बन कर आना केसरिया झंड़े के साथ डिजे के धुन से पूरा वातावरण केसरवानी समाज की गाथा सुना रहा था सबसे बड़ी बात ये हुई की समाज की भीड़ देख कर महापौर जी कार्यक्रम में स्वत आने को कह रही थी ब्राह्मण समाज में कार्यक्रम लम्बा चलने के कारण नहीं आ पायी । इस कार्यक्रम में श्री सालिकराम श्री विनोद केसरवानी द्वारा घर घर जाकर निमंत्रण दिया गया । झांकी जय गुप्ता जी द्वारा सजाई गई थी। शोभायात्रा सुभाष चौक से होते हुए महाराणा प्रताप चौक से श्री वाश भवन (अंजनी कुंज) पहुंच गई महर्षि कश्यप जी की पूजा आरती के बाद महिला राष्ट्रीय संरक्षक श्री मती कल्याणी अश्विनी केशरवानी एवं प्रदेश संरक्षक श्री अश्विनी केशरवानी जी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया सभी ने भोजन प्रसाद का भरपूर लुत्फ उठाया।

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन