कनकी के प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम मंदिर में 8 सोमवार तक होगी पूजा,
कोरबा प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम मंदिर को लेकर लोगो मे अफहवाहो का बाजार गर्म है की सावन के 1 माह तक पूजा होगी ये पूरी तरह गलत है युवा संगठन कनकेश्वर सेवा समिति कनकी धाम के सदस्यों ने बताया कि कुछ लोग गलत भ्रांति फैला रहे है सावन के दोनों माह के 8 सोमवार को पूजा होगी और मेला लगेगा, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के दरवाजे हमेशा खुले है ।
इस बार अधिक मास होने के कारण श्रवण मास 2 महीने का है तो कनकेश्वर धाम में इस बार श्रवण सोमवार मेला 10 जुलाई से 31 अगस्त 2023 अर्थात 2 माह यानी 8 सोमवार को मेला लग रहा है युवा संगठन कनकी ने श्रद्धालुओं से निवेदन कर रहा है की ऐसे गलत अफहवाहो को ध्यान न दे और श्रवण सोमवार में बाबा कनकेश्वर महादेव का दर्शन कर मेला का आनंद उठाये।
गलत अफहवा फैलाने वालो से भी विनती है कि ऐसे गलत अफवाह फैला कर धार्मिक आस्था को ठेस न पहुचाये वरना उनके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।