KORBA
कोरबा के बड़े ठेकेदार बीबी वर्मा के ऑफिस में केंद्रीय आईटी का छापा, 2 गाड़ियों में पहुंचे 8 अधिकारी, खंगाल रहे दस्तावेज
कोरबा। छत्तीसगढ़ जिला कोरबा में केंद्रीय आईटी की छापेमारी जारी है। वही इस बीच कोरबा से बड़ी खबर है। केंद्रीय आईटी ने ठेकादर नरेश वर्मा (बी.बी वर्मा ) के ऑफिस में छापेमारी की है, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑफिस में टीम ने दबिश दी है। वही केंद्रीय आईटी के 8 अधिकारी 2 वाहन से पहुंचे हैं। टीम ठेकेदारी से जुड़े कागजात खंगाल रही है,कोरबा जिले में लगातार केन्द्रीय आईटी की कार्रवाई जारी…….