युवतियों ने जवानों की कलाई पर बांधी राखी -रक्षाबंधन पर्व राजौरी व पुंछ जिलों में धूमधाम से मनाया गया
जम्मू/राजौरी- रक्षाबंधन पर्व राजौरी व पुंछ सीमावर्ती जिलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है जो अगले रोज वीरवार सुबह तक जारी रहेगा। बुधवार रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने बहनों को तोहफे भेंट किए। भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र के साथ-साथ स्थानीय इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की कलाइयों पर भी क्षेत्र की युवतियों ने लंबी आयु की कामना करते हुए मुंह मीठाकर राखियां बांधी और जवानों ने उन्हें उपहार भेंट किए। वहीं मुहर्त के अनुसार कुछ भाई बहन वीरवार को भी रक्षाबंधन पर्व मनाएंगे। युवाओं ने जमकर पतंगबाजी की जो अगले रोज देर शाम तक पतंगबाजी का सिलसिला जारी रहेगा।
राजौरी में रक्षाबंधन पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेना के जवानों व दक्ष ब्वायज हास्टल के बच्चों को स्थानीय युवतियों व सेना के अधिकारियों की पत्नियों ने तिलक लगाकर राखियां बांधी। इसके साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानों की कलाइयों पर आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली युवतियों ने जाकर राखियां बांधी, ताकि उन्हें यह एहसास न हो कि वे अपने घर से दूर हैं। इस दौरान बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। खासकर मिठाई की दुकानों पर काफी भीड़ शाम छह बजे तक नजर आती रही। रक्षाबंधन पर्व पर प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे।
सीमावर्ती जिला पुंछ मेंढर क्षेत्र में भी रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार का बंधन है। रक्षाबंधन पर्व पर काफी रौनक दिखी। वहीं जम्मू प्रदेश के रियासी जिला के अंतर्गत आने बाले क्षेत्र में तैनात जवानों को स्थानीय युवतियों व महिलाओं ने रक्षाबंधन किया। इस मौके पर सेना जवानों में काफी खुशी देखने को मिली।
…
अनिल भारद्वाज