जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्वीक्षा समिति की बैठक संप
सक्ती कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्वीक्षा समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति के गठन, लीड बैंक योजना, बैकिंग गतिविधियां, ऋण जमा अनुपात पर समीक्षा, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), वार्षिक साख योजना की लक्ष्य एवं प्रगति पर समीक्षा, शासकीय योजना अतर्गत ऋण वितरण की समीक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटलीकरण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से समीक्षा कि गयी।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं पुनर्वीक्षा समिति की बैठक में बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह कम से कम एक वित्तीय साक्षरता शिविर सभी बैंक के शाखाओं को अनिवार्यत: आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न शासकीय विभाग अंतर्गत चल रही ऋण योजनाओं के संबंध में बैंकवार समीक्षा की गई तथा विशेष रूप से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कमजोर वर्ग और स्व सहायता समूह के महिलाओं की भागीदारी हेतु प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृति एवं समय पर वितरण करने के निर्देश दिए गए। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक द्वारा बैंकों के जमा अनुपात की उपलब्धियो के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने जिन शाखाओं में निर्धारित मापदंड से कम की उपलब्धि है। उन्हें विशेष प्रयास करते हुए वृद्धि करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उनके द्वारा वार्षिक साख योजना 2023-24 के तहत दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए सभी बैंकों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री सुशील शाहाने, लीड बैंक प्रबंधक, सक्ती पंचायत विभाग के नोडल अधिकारी श्री बी पी भारद्वाज, भारतीय स्टेट बैंक, छतीसगढ राज्य ग्रमीण बैंक, जिला सहकारी केंन्दीय बैंक, जिला व्यपार एवं उघोग केंद्र, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग , मत्स्य विभाग , उद्यानिकी विभाग , खादी ग्रामोद्योग विभाग , जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति , जिला शहरी विकास अभिकरण , एन.आर.एल. एम. तथा अन्य संबंधित विभागो के अधिकरी उपस्थित थे।