कोरबा। एसईसीएल 15 ब्लॉक कॉलोनी निवासी प्रतिभाशाली छात्र दीपांशु पांडेय का स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी,) में चयन हुआ है। उसे आल इंडिया 300 वी रेंक प्राप्त हुई है। पिछले दिनों यह परीक्षा हुई थी , जिसके परिणाम अब घोषित हुए।
मूलतः बिहार के सिवान जिले के निवासी दीपांशु की स्कूल और कॉलेज की शिक्षा कोरबा और बिलासपुर से हुई। प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र ने नागपुर और लखनऊ में कोचिंग प्राप्त की। शारदा शंकर पांडेय और किरण पांडेय के सुपुत्र दीपांशु ने बताया कि अपनी बड़ी बहन के केंद्रीय सेवा में सफल होने से उसे प्रेरणा प्राप्त हुई और उसने इस दिशा में कदम बढ़ाए। दीपांशु का कहना है कि जब नदियां पहाड़ों को काटकर अपने लिए रास्ता बना सकती है तो मनुष्यों के लिए कोई भी काम असंभव नहीं हो सकता।