KORBA
कबाड़ से भरी 2 ऑटो सीएसईबी पुलिस ने पकड़ी ।
कोरबा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के बाद अवैध कार्यो पर लगातार पुलिस की कार्य जारी है इसी कड़ी में कुछ दिनों पूर्व खदान के सबसे बड़े कुख्यात कबाड़ चोर विशाल बतरा को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
आज दिनांक 16 सितंबर को सीएसईबी चौकी पुलिस ने कबाड़ से भरी 2 ऑटो को पकड़ा है वाहन मालिक और कबाड़ मालिक को कागजात पेश करने की समय सीमा दिया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये कबाड़ जिसमे ट्रक के पार्ट्स है ये राताखार निवासी बरबट्टी उर्फ मुकेश साहू के है पूर्व में भी बरबट्टी अवैध कार्यो में संलिप्त रहा है।