कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन 13 को…
कोरबा। यात्री ट्रेनों को बंद करने के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश भर में 13 सितंबर को कांग्रेस रेल रोको आंदोलन करेगी। इस आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिले में प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी है।इसी क्रम में इस मुहिम को लेकर कोरबा जिला प्रभारी बने विधायक लालजीत सिंह राठिया ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहां की रेलवे के खिलाफ यह आंदोलन चरणबद्ध रूप में चलेगा। और इस दौरान लोगों को केंद्र सरकार के यात्री विरोधी रवैया की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार देश की रेल सुविधाओं को समाप्त कर रेलवे को निजी हाथों में बेचने का संयंत्र कर रही है। देश की आजादी के बाद रेलवे की इतनी खराब स्थिति केवल मोदी सरकार में ही आई है। राठिया ने कहा कि केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार के पहले की सरकारी घाटा उठाकर भी यात्री सुविधाओं पर अपेक्षित बढ़ोतरी करआवश्यक सुधार करती रही है। लेकिन मोदी सरकार यात्री सुविधाओं को दूर रख इसे सिर्फ मालवाहक माध्यम बनाना चाहती है।
श्री राठिया ने कहा कि भाजपा राज में बुजुर्गों और छात्रों को रेलवे में मिलने वाली रियायत को भी खत्म कर दिया गया है जो शर्मनाक है। इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दर्जनों बार प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में गुजरने वाली यात्री ट्रेनों के संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करने के बावजूद छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र की ऊपेक्षा भेदभाव बदस्तूर ज़ारी है।
श्री राठिया ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 3 वर्षों के भीतर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 67 हजार से अधिक ट्रेनें निरस्त की गई है। लेकिन आश्चर्य का विषय है कि जनहित के इस मामले को लेकर पार्टी मंच पर अपनी आवाज उठाने की बजाय छत्तीसगढ़ से लोकसभा के लिए चुने गए 9 सांसद चुप क्यों है।
आयोजित पत्रकार वार्ता में कोरबा जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान निगम महापौर राजकिशोर प्रसाद सभापति श्याम सुंदर सोनी संतोष राठौर कुसुम द्विवेदी जेपी अग्रवाल मुन्ना साहू सहित कांग्रेस एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।