एबिस ग्रुप द्वारा गर्भवती तथा शिशुवती माताओं हेतु निर्मित मेडिकल कीट का वितरण किया मुख्यमंत्री ने
सक्ती जिले डभरा में आयोजित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग जिला सक्ती के द्वारा डभरा ब्लॉक के चिन्हांकित गर्भवती तथा शिशुवती माताओं को सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु हाइजिन कीट प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा प्रदाय किया गया उक्त कीट एबिस ग्रुप के द्वारा सीएसआर मद के तहत गर्भवती तथा शिशुवती माताओं हेतु उनके आवश्यकता अनुरूप तैयार किया गया था एबिस ग्रुप ने स्वास्थ्य और सुपोषण के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए पहल किया है। तथा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इन माताओं को भेंट कर सम्मान किया गया , सुरक्षित मातृत्व से ही स्वस्थ पीढ़ी की जन्म होती है जो भविष्य के समाज निर्माता होते है तथा शिशु के स्वास्थ्य और सुपोषण शिशुवती माताओं पर निर्भर करता है ,मानव जीवन के इस महत्व पूर्ण कड़ी को महत्व देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया श्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती जिले के डभरा में आयोजित समारोह में नारी सम्मान का मिशाल कायम किया है।शिशुवती माताओं में श्रीमती लक्ष्मी यादव, श्रीमतीबालेश्वरी, श्रीमतीगणेशी,श्रीमती सतकुंवर, श्रीमतीलक्ष्मीन, श्रीमति सावित्री, श्रीमती सरोज, श्रीमती गीता, श्रीमती मीना को सम्मानित किया गया