KORBA
बालको परसाभाटा में धूमधाम के साथ किया गया बप्पा को विदा
रविवार को बड़े धूम धाम से गणपति जी को विदा किया गया जिसमें बालको गणराज युवा समिति की तरफ से गणपति जी की विसर्जन में महिला कर्म एवं डीजे का आयोजन किया
बप्पा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरा इलाका गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा
बप्पा वापस अपने घर जाते हैं इसलिए उन्हें खुशी-खुशी विदा करना चाहिए इसीलिए गणराज को विदा करने के लिए महिला कर्मा एवं डीजे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में जमकर झूमे श्रद्धालु गणपति जी को परसाभाटा चौक से लेकर बालको सेक्टर 5 सेक्टर एवं बालको सिविक सेंटर का परिक्रमा लगाते हुए बालकों के आजाद नगर में गणपति जी को विसर्जन किया गया साथ ही बालको फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी भानु की तरफ से था।