बिना अनुमति के निर्धारित मानक से काफी तेज व कर्कस आवाज में डीजे बजाने वाले चार डीजे संचालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
कोलाहल अधिनियम के तहत कोतवाली पुलिस कोरबा की कार्यवाही जार चार नग पिकअप वाहन सहित डीजे साउंड सिस्टम किया गया जपती
कोरबा। *अनावेदकगण*
*01.अमर प्रसाद प्रजापति पिता स्व. भगवान दिन प्रजापति उम्र 48 साल सीतामढ़ी कोरबा*
*जप्ति- साउंड बॉक्स टॉप 4 नग, साउंड बेस 4 नग, ट्यूटर बॉक्स 3 नग,जनरेटर 02नग*
*02. लखन बहादुर सोनी पिता कृष्ण बहादुर सोनी उम्र 26 साल निवासी सीतामढ़ी*
*जप्ती-साउंड बॉक्स टॉप 4 नग, साउंड बेस 6 नग, हाईज बॉक्स 04नग, जनरेटर 02नग,*
*03. सुनील चौहान पिता स्वर्गीय इंद्रजीत चौहान उम्र 37 साल साकिन सीतामढ़ी कोरबा*
*जप्ति-20नग पार्क लाइट,साउंड बॉक्स टॉप 4 नग, साउंड बेस 5 नग, जिंगा 05 नग,यूनिट 25 नग ,एम्प्लीफायर 01 नग*
*04. संदीप यादव पिता राजू यादव उम्र 19 साल निवासी राताखार कोरबा*
*जप्ति-साउंड बॉक्स 04 नग,*
*टॉप 04 पीस, लाइनर 02 पीस, एमप्लीफायर 01नग, मासपेड 01नग, मिक्सर* *01नग,क्रॉसओवर 01नग*
*श्रीमान पुलिस अधीक्षक* *महोदय कोरबा श्री यू उदय किरण के द्वारा जिले के सर्व थाना/चौकी प्रभारीयों को आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में दौरान पेट्रोलिंग के दिनांक 01.10.2023 के रात्रि* *10.00बजे से 11.00बजे के मध्य पुरानी बस्ती मेन रोड कोरबा, मोती सागर पारा मेन रोड कोरबा,* *सीतामढ़ी मेनरोड सार्वजनिक स्थल पर व संजय नगर मेन रोड सार्वजनिक स्थल पर गणेश विसर्जन के दौरान अनावेदको द्वारा पिकअप में साउंड सिस्टम को लगाकर साउंड सिस्टम अत्यधिक तेज आवाज में बज रहा था जो निर्धारित मानक से काफी तेज ,कर्कश व कर्णपीड़ा दायक था,साथ ही उक्त ध्वनि की अत्यधिक तेज होने के कारण बुजुर्ग एवं अस्वस्थ लोगों के लिए अत्यधिक हानिकारक है, जिससे आसपास के रहवासीयों तथा आने जाने वाले लोगों को मानसिक परेशानी होने से साउंड सिस्टम धारकों से सिस्टम बजाने के संबंध में अनुमति मांगे जाने पर तथा अनुमति पेश नहीं करने पर अनावेदकों का कृत्य धारा 4,5,15 कोलाहल अधिनियम का उलंघन पाए जाने प्रकरणों में साउंड सिस्टम जप्त कर विधिअनुरूप अलग अलग प्रकरणों में कार्यवाही की गई।*
*कोतवाली पुलिस की अवैध रूप से साउंड सिस्टम बजाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।*
*सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहा. उप.निरी. अजय सिंह ठाकुर,*
*प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक- चंद्रकांत गुप्ता,दिनेश श्याम, कवल चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।*